भारी फजीहत : हाईवे पर एक ही स्थान पर फंस गये 02 लोडेड ट्रक, लगा जाम

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे निर्माण कार्य के चलते आये दिन जाम लगना आम बात हो चुकी है। यहां कर्तियागाड़…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहे निर्माण कार्य के चलते आये दिन जाम लगना आम बात हो चुकी है। यहां कर्तियागाड़ पुल के पास एक गड्ढे में अलग-अलग समय में दो लोडेड ट्रक फंस जाने से लोगों को भारी जाम की फजीहत झेलनी पड़ी। पहला जाम गत रात्रि 11 बजे लगा, जबकि दूसरी बार आज सोमवार सुबह दोबारा एक अन्य ट्रक उसी स्थान पर फंसने से दोबारा जाम का झाम हो गया। आज सुबह निर्माण कंपनी द्वारा जेसीबी की मदद से गड्ढा भरान कर ट्रक को बाहर निकाला, जिसके बाद लोगों को जाम से निजात मिल पाई।

जानकारी के अनुसार यहां अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में सुयालबाड़ी व क्वारब के बीच में कर्तियागाड़ के पास बीती रात 11 बजे अचानक एक लोडेड ट्रक गड्ढे में फंस गया। दरअसल, यहां निर्माण कंपनी द्वारा सड़क चौडी़करण का काम किया जा रहा है। इस दौरान कलमठ निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जिसमें अचानक एक निर्माण सामग्री ले जा रहा ट्रक फंस गया। जिसके बाद वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गयी और सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने पर जेसीबी मदद को पहुंची और स्थानीय लोगों ने ट्रक को धक्के देकर आगे सरकाया, तब कहीं आधे घंटे बाद जाम खुल पाया।

रात को लगे जाम खुलने से लोग राहत महसूस कर ही रहे थे कि आज सुबह करीब 8 बजे पुन: उसी स्थान पर एक लोडेड ट्रक फंस जाने से दोबारा जमा लग गया। जिसके चलते हाईवे पर चलने वाले वाहनों की कतारें लग गई। सूचना मिलने पर निर्माण कंपनी ने फिर जेसीबी भेजी और रोड़ी डालकर गड्ढा भरान करते हुए जाम खुलवाया। इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर हमेशा यातायात का भारी दबाव रहता है। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण का काम भी चल रहा है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *