अल्मोड़ा। लाॅक डाउन के नियमों का पालन कराने में जुटी थाना सल्ट पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने 09.900 किलोग्राम गांजे के साथ 02 व्यक्तियों को एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस थाना सल्ट के उनि चन्द्र सिंह, कानि संजू कुमार, कानि कैलाश जोशी, एसओजी के कानि मनमोहन सिंह, कानि भूपेन्द्र पाल द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान टुकरा के पास वाहन संख्या यूके-18एमसीए-5152 पिकप में सवार अरशद पुत्र हामिद अली निवासी हुसैन गार्डन गुलरघट्ट रामनगर, इरशाद पुत्रद ताहिर निवासी हुसैन गार्डन गुलरघट्टी रामनगर के कब्जे से क्रमश: 6.459 एवं 3.441 कुल- 9.900 किलोग्राम गांजा (कीमत-49500 रूपये) बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त ने बताया कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराये जाने हेतु लगातार वाहन की चैकिंग की जा रही है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु अनुमति प्राप्त पिकप में 02 अभियुक्तों के कब्जे से अवैध गांजा बरामद कर गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में धारा- 8/20/22 एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर किया गया है।

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here