Weather : फिर मिजाज बदलेगा मौसम, यहां बारिश, बर्फवारी, ओलावृष्टि की सम्भावना

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून Latest weather news and updates in Uttarakhand The Meteorological Department has once again expressed the possibility of rain and hailstorm in the…

मौसम ने अचानक मारी पलटी, बिन बारिश हल्की बर्फबारी

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

Latest weather news and updates in Uttarakhand

The Meteorological Department has once again expressed the possibility of rain and hailstorm in the state

गत दिवस केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्मेश्वर धाम समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात के बाद एक बार फिर उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में इजाफा हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि की सम्भावना जाहिर की है। हालांकि आज सोमेवार को मैदानी व पहाड़ी इलाकों में धूप खिली रही, लेकिन गत दिवस चारधाम समेत उच्च चोटियों पर हिमपात के चलते सुबह के समय सर्द हवाओं ने जबरदस्त ठिठुरन पैदा कर दी।

रविवार शाम केदारनाथ, तुंगनाथ व मद्मेश्वर धाम समेत ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई, वहीं रुद्रप्रयाग समेत Tilbada, Agastyamuni, Ukhimath, Guptkashi, Phata, Mayali, Jakholi and Gaurikund समेत कई स्थानों पर हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट आ गई। उधर चमोली जिले अंतर्गत बदरीनाथ, हेमकुंड, गोरसों सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी की सूचना है। बागेश्वर में भी रविवार दोपहर बाद से बारिश हुई और पिंडर घाटी में हिमपात हुआ। पिथौरागढ़ जिले में भी आज सोमवार चटख धूप है, लेकिन गत दिवस मुनस्यारी में हिमपात हुआ था।

इधर राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाये रहने की सम्भावना है। खास तौर पर 23 फरवरी बुधवार को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्के हिमपात और मैदानों में तेज हवाओं के साथ बारिश व ओलावृष्टि की सम्भावना जाहिर की गई है। Director of State Meteorological Center बिक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तराखंड में Fresh Western Disturbance सक्रिय है। ऐसे में मंगलवार से गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों तथा कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। वहीं अन्य सभी मैदानी व पर्वतीय जनपदों में भी सुबह—शाम जबरदस्त ठंड पड़ेगी व कई स्थानों पर जबरदस्त पाला भी गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *