बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : यहां पहाड़ टूटने से नदी में समाई सड़क, फंसे हैं सैकड़ों यात्री

सीएनई रिपोर्टर, चमोली चमोली में हुए भूस्खलन के बाद से हेलंग उर्गम सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिससे आधे दर्जन से अधिक गांवों का…

सीएनई रिपोर्टर, चमोली

चमोली में हुए भूस्खलन के बाद से हेलंग उर्गम सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिससे आधे दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क कट चुका है। विभाग के अनुसार मार्ग को खुलने में दो हफ्ते का समय लग लायेगा। गत सांय से इस मार्ग में सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोग बीच में ही फंस गये हैं। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पैदल मार्ग तैयार किया जा रहा है।

चमोली में हुए भूस्खलन का दृश्य

प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग से लगभग तीन किमी आगे गत शाम हुए भूस्खलन के बाद मार्ग अचानक बंद हो गया। सड़क पर भारी मलबा आ चुका है। वहीं सड़क का एक बड़ा भू—भाग भी टूट कर कल्पगंगा में जा गिरा है। जिसके बाद से यहां आपदा के से हालात पैदा हो चुके हैं।

इस मार्ग के क्षतिग्रस्त व भू—स्खलन की चपेट में आ जाने से उर्गम घाटी के आधा दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क कट चुका है। यहां कल्पेश्वर मंदिर के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुजन भी फंसे हुए हैं। वहीं पीएमजीएसवाई के अभियंताओं का कहना है कि इस सड़क मार्ग को खुलने में लगभग दो सप्ताह का समय लग सकता है। उनका कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जल्द से जल्द पैदल मार्ग को सुचारू किया जा हरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *