HomeAccidentदेहरादून : राजपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर पर चढ़ा, क्लीनर...

देहरादून : राजपुर रोड पर तेज रफ्तार डंपर डिवाइडर पर चढ़ा, क्लीनर के पैर कटे

देहरादून। राजपुर रोड पर देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू डंपर डिवाइडर पर चढ़ गया। डंपर की स्पीड तेज होने से वह काफी दूर तक डिवाइडर पर लगी लाइटों को तोड़ता चला गया और इसी बीच सामने से आ रही बाइक को भी टक्कर मार दी। वहीं, बाइक सवार युवक और युवती भी घायल हो गए। हादसे में डंपर के क्लीनर के दोनों पैर कट गए।

Ad

जानकारी के अनुसार हादसा राजपुर रोड पर आरटीओ कार्यालय के सामने हुआ। राजपुर की तरफ से एक डंपर तेजी से आ रहा था। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा गया। लगभग 40 से 50 मीटर से भी ज्यादा दूरी तक डंपर लाइटों को तोड़ता हुआ चला गया। इससे डंपर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसी वक्त घंटाघर की ओर से आ रही एक बाइक भी डंपर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक और युवती भी घायल हो गए।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

पुलिस के अनुसार घायल क्लीनर का नाम आलम है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका एक पैर कट कर अलग हो चुका है। जबकि दूसरा भी बुरी तरह से कट गया है। घायल युवक और युवती के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तो वही पुलिस ने मनोज नाम के ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।

देश में महज 11 दिन में 40 से 50 लाख हुए कोरोना संक्रमित

बिग ब्रेकिंग : रेलवे चलाएगा 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments