हिमाचल प्रदेश : भूस्खलन की चपेट में आने से नौ पर्यटकों की मौत, तीन घायल, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सांगला-छितकुल राजमार्ग पर आज अपराहन एक टैम्पो ट्रेवलर के पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से…

शिमला। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सांगला-छितकुल राजमार्ग पर आज अपराहन एक टैम्पो ट्रेवलर के पहाड़ से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से इसमें सवार कम से कम नौ पर्यटकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा ने बताया कि हादसा पटसेरी क्षेत्र के गुंसा के निकट हुआ।

बताया जाता है कि टैम्पो ट्रेवलर पर्यटकों को लेकर छितकुल से सांगला की ओर जा रहा था कि अचानक पहाड़ी से चट्टान और मलबा इस पर आ गिरा। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने सांगला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। इस हादसे में तीन लोग घायल बताए गए है।

घटना की सूचना मिलते ही किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैल सादिक मौके पर पहुंचे। भूस्खलन के कारण गांव के लिए बास्पा नदी पर बना पुल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे इस गांव का देश दुनिया से सम्पर्क कट गया है। भूस्खलन के कारण उस मार्ग से गुजर रहे अनेक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

पुलिस और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। लेकिन पहाड़ से गिर रहे पत्थर इसमें बाधा बन रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त प्रतीक्षा सुनील पाटिल, दीपा शर्मा, अमोछ बापत, चालक उमराव सिंह, कुमार उल्लहास बेद पाठक, अनुराग बियानी, माया देवी बियानी, रिचा बियानी और सतीश के रूप में की गई है। जबकि घायलों की शिनाख्त शारिल ओबराय, नवीन भारद्वाज और रणजीत सिंह के रूप में की गई है। मृतकों में कुछ लोग महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जयपुर और दिल्ली के बताए गए हैं।

इस बीच, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस घटना नौ लोगों की मौत होने पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों को फौरी राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

हादसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जा रही है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।”

एक अन्य ट्वीट में कहा गया है, “हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुई दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *