कोटाबाग न्यूज :बीआरसी सभागार में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट का दो दिवसीय लाइब्रेरी ट्रेनिंग शिविर

कोटाबाग। आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग बीआरसी सभागार में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय लाइब्रेरी ट्रेनिंग का समापन हुआ, जिसमें…

कोटाबाग। आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विकासखंड कोटाबाग बीआरसी सभागार में हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय लाइब्रेरी ट्रेनिंग का समापन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उप शिक्षा अधिकारी कोटाबाग श्रीमान अमित चंद् सम्मिलित हुए। इस दौरान हिमोत्थान टाटा ट्रस्ट देहरादून से टीम लीडर एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स मनीष झा, पराग टाटा ट्रस्ट के नवनीत नीरव, नीतू सिंह मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में 45 शिक्षक एवं फैसिलेटर ने प्रतिभाग किया।
हिमोत्थान से मनीष झा ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को लाइब्रेरी से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराना एवं बच्चों को उन गतिविधियों के बेहतर इंप्लीमेंटेशन के विषय में बताया गया।
उप शिक्षा अधिकारी अमित चंद ने बताया कि हिमोत्थान विगत डेढ़ साल से लाइब्रेरी डेवलपमेंट के अंतर्गत 40 विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रही है। विभिन्न गतिविधियों के संचालन में विभागीय तौर पर भी हर संभव मदद की जाएगी।
प्रशिक्षण शिविर में हिमोत्थान से शुभम बधानी, मोहन पांडे, सोनम दयाल, उमा नेगी, प्रभा नेगी जी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *