उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में हिंदी विषय को हल्के में लेना पड़ा भारी, 15033 बच्चे फेल

15033 children failed in Hindi subject in Uttarakhand board exams हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है, लेकिन इस बार परीक्षा…

हिंदी हल्के में लेना पड़ा भारी, उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए 9,699 बच्चे

15033 children failed in Hindi subject in Uttarakhand board exams

हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम जारी हो गया है, लेकिन इस बार परीक्षा परिणामों में एक बेहद रोचक तथ्य देखने को मिला है। जहां बोर्ड की परीक्षा में हिंदी विषय को हल्के में लेना करीब हजारों विद्यार्थियों को भारी पड़ गया। Uttarakhand Board

बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 15033 बच्चे फेल

इस बार हाईस्कूल और इंटर में कुल 15033 बच्चे हिंदी विषय में फेल हो गए हैं। इनमें हाईस्कूल में 8751 छात्र और 5467 छात्राएं है, जबकि इंटरमीडिएट में 506 छात्र और 309 छात्राएं शामिल हैं। विद्यार्थियों का हिंदी विषय में फेल होना चिंताजनक है।

छात्रों की हिंदी में रुचि कम

विशेषज्ञों का कहना है कि हिंदी में छात्रों की रुचि कम हो गई है। अंग्रेजी, विज्ञान और गणित की तरह वह हिंदी विषय को गंभीरता से नहीं लेते हैं इसे सिर्फ पास होने तक ही सीमित रखते है।

आपको बता दें कि, इस साल हाईस्कूल में हिंदी विषय में कुल 126104 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 111886 छात्र पास हुए हैं, जबकि 14218 छात्र फेल हो गए। तो वहीं इंटरमीडिएट में 109238 छात्रों ने हिंदी की परीक्षा दी थी जिसमें 108431 छात्र पास हुए हैं और 815 छात्र फेल हो गए हैं। इस प्रकार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय में 9257 छात्र और 5776 छात्राएं फेल हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और अन्य के ठिकानों पर ईडी के छापे, भारी नकदी-सोना बरामद

शाबास बिटिया, बढ़ाया गौरव : विधायक मोहन सिंह मेहरा ने मेरिट सूची में शामिल भनोली की दीपिका को दी शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *