पाकिस्तान : धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर हिंदू लड़की की गोली मार निर्मम हत्या

अकसर कौमी एकता की मिसाल के नाम पर दुनिया को मूर्ख बनाने के लिए पाकिस्तानी द्वारा सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल कर यह साबित…

अकसर कौमी एकता की मिसाल के नाम पर दुनिया को मूर्ख बनाने के लिए पाकिस्तानी द्वारा सोशल मीडिया में कुछ वीडियो वायरल कर यह साबित करने की कोशिश की जाती है कि पाकिस्तान में रह रहे हिंदू व अन्य धर्मों के लोग बहुत सुरक्षित हैं, लेकिन हकीकत इससे एकदम अलग है। हाल में पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू लड़की की हत्या केवल इसलिए कर दी क्योंकि उसने इस्लाम अपनाने से इंकार कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सोमवार को एक हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सुक्कुर जिले में हुई। 18 साल की लड़की की पहचान पूजा कुमारी ओड के रूप में हुइ है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की के जबरन धर्मांतरण और अपहरण के प्रयास में असफल रहने पर उसकी हत्या कर दी गई।

सुक्कुर जिले के SP ने बताया कि पूजा की हत्या के मुख्य आरोपी वाहिद बख्श लशारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार जब्त कर लिया है। उधर पूजा के पिता ने के अनुसार सिंध में हिंदू लड़कियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के कई मामले सामने आए हैं, लेकिन इन मामलों में कहा जाता है कि हिंदू लड़कियों ने अपनी इच्छा से इस्लाम धर्म अपना लिया है। मृतका के पिता ने बताया कि बेटी ने शादी और धर्म परिवर्तन से इनकार किया, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।

उन्होंने कहा कि आरोपी विगत कई माह से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। कई बार जबरदस्ती घर में भी घुसा।उन्होंने सुक्कुर पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। ज्ञात रहे कि पाकिस्तान में जबरन धर्म परिवर्तन के मामले निरंतर सामने आते रहे हैं। अमेरिका में सिंधी फाउंडेशन के मुताबिक, सिंध प्रांत में हर साल करीब 01 हजार हिंदू लड़कियों (उम्र 12 से 28 साल के बीच) का अपहरण किया जाता है। उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद मुस्लिमों से शादी करवा दी जाती है।

उधर People’s Commission for Minorities Rights and Center for Social Justice के अनुसार, पूजा को पहले राह चलते किडनैप करने की कोशिश की गई जब उसने विरोध किया तो हमलावरों ने उसे बीच सड़क गोली मार दी।’The Friday Times’ की खबर में कहा गया कि हर साल अल्पसंख्यक समुदायों से संबंधित महिलाओं का विशेष रूप से सिंध में अपहरण किया जाता है और धार्मिक चरमपंथी उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराते हैं।

GATE Exam : मोहित पंवार ने किया गौरवान्वित, GATE की GE परीक्षा में पहला स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *