अल्मोड़ा : पनुवानौला में ऐतिहासिक रामलीला 02 नवंबर से, जोरदार तैयारियां

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पनुवानौला में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन 02 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, वहीं खोला में आज से रामलीला का मंचन…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पनुवानौला में ऐतिहासिक रामलीला का आयोजन 02 नवंबर से शुरू होने जा रहा है, वहीं खोला में आज से रामलीला का मंचन किया जायेगा। पनुवानौला में रामलीला की जोरदार तैयारियां चल रही हैं और कलाकार रियाज में जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पनुवानौला बाजार में रामलीला मंचन होने जा रहा है। क्षेत्र के युवा कलाकारों द्वारा विगत डेढ़ माह से तालीम का परीक्षण किया जा रहा है। कमेटी के आयोजकों द्वारा बताया कि पनुवानौला में कई वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। एक समय ऐसा भी था, जब लकड़ी के छिलकों से तथा गैस जलाकर भी रामलीला का मंचन होता था। तब लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता था। यहां पर मुख्य रूप से खोला, बीना, खसपड, क्वेराली, मनियागर, मैचून, आरतोला, जागेश्वर, कोटुली धोनी क्षेत्र के लोग रामलीला मंचन देखने आते हैं। इस बार ठंड भी कम होने से और अधिक उत्साह देखने को मिलेगा। वहीं, विकासखंड धौलादेवी के खोला ग्राम सभा में आज से रामलीला का आयोजन शुरू होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *