बिग ब्रेकिंग : दस हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर शानू खान चढ़ा पुलिस के हत्थे

✒️ 300 नशीले इंजेक्श व 12 बोर की बंदूक बरामद ✒️ Anti-Narcotics Task Forces (ANTF) को मिली बड़ी सफलता नैनीताल पुलिस (ANTF) को नशाखोरी के…

हिस्ट्रीशीटर शानू खान

✒️ 300 नशीले इंजेक्श व 12 बोर की बंदूक बरामद

✒️ Anti-Narcotics Task Forces (ANTF) को मिली बड़ी सफलता

नैनीताल पुलिस (ANTF) को नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस की स्पेशल टीम ने रामनगर के हिस्ट्रीशीटर व 10 रुपये के इनामी अपराधी शानू खान की गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। उसके कब्जे से 300 नशीले इंजेक्शन तथा 12 बोर की एक बंदूक बरामद हुई है।

उल्लेखनीय है कि एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट व वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। दिए गए आदेशों के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित Anti-Narcotics Task Forces (ANTF) पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके बाद थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त चल रहे अपराधियों को चिह्नित किया गया।

इन्हीं अपराधियों में से एक कोतवाली रामनगर के हिस्ट्रीशीटर तथा 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी शानू खान के विरुद्ध नशीले के पदार्थों की बिक्री/तस्करी में संलिप्त रहने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थीं। उक्त सूचनाओं के आधार पर विगत कुछ समय से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शानू खान के विरुद्ध पतारसी सुरागरसी प्रारम्भ कर उसकी गतिविधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी।

इसी क्रम में गत दिवस पुलिस टीम ने उप निरीक्षक अनीस अहमद के नेतृत्व में भवानी गंज, गुलरघट्टी क्षेत्र में चेकिंग की। इस दौरान शानू खान द्वारा नशे की बड़ी खेप लाने के संबंध में सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। इस बीच बांके बिहारी डेयरी फार्म के बगल के पास फौजी कालोनी के बैंड पर एक व्यक्ति कंधे पर काले रंग का बैग टांगे हुए आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने तत्काल ही पहचान लिया कि वह शानू खान है।

पहचान पुख्ता होने पर पुलिस टीम तत्काल शानू खान के पास पहुंची। तो शानू पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे मौके पर ही घेरकर पकड़ लिया। मौके पर आरोपी से कन्धे पर टंगे बैग के बारे में पूछा गया तो आरोपी ने बैग में अपनी दवाईयां व अन्य रोजमर्रा का जरुरी सामान होना बताया।

शक होने पर जब बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से Pheniramine Maleate Injection IP की 100 सीसी, Bupernorphine Injection IP के कुल 60 इंजैक्शन, Bupernorphine Injection IP के 40 इंजैक्शन, Diazepam Injection IP के 60 इंजैक्शन तथा Promethazine hydrcchloride injection IP के 40 इंजैक्शन कुल 300 इंजैक्शन तथा 12 बोर की एक बन्दुक खुली हुई दशा में बरामद हुयी।

जिसके बाद पुलिस आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर कोतवाली रामनगर में ले आई। पुलिस ने आरापी शाहरुख खान उर्फ शानू खान पुत्र रईस अहमद उर्फ मुन्ना का निवासी गुलरघाटी नई बस्ती रामनगर जिला नैनीताल के विरुद्ध धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। ज्ञात रहे कि शानू खान का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी, एसआई कश्मीर सिंह, अनीस अहमद हेड कांस्टेबल हेमन्त सिंह, कांस्टेबल गगन भंडारी, विजेन्द्र सिंह, संजय सिंह शामिल रहे।

यहां दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *