होम टाउन कैफे
बागेश्वर में होम टाउन कैफे का शुभारंभ करते जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष दीपक पाठक।

कैफे का शुभारंभ, शुद्ध पहाड़ी भोजन के साथ पाईये Fast food and Chinese व्यंजन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: बागेश्वर नगर में अब घर की तरह स्वादिष्ट भोजन का स्वाद मिलेगा। यह सुविधा पिंडारी रोड स्थित होम टाउन कैफे में मिलने जा रही है। जिसका शुभारंभ बुधवार को जिला पत्रकार संघ बागेश्वर के अध्यक्ष दीपक पाठक के कर कमलों से हुआ।

कैफे का हुआ शुभारंभ/cafe opening

अब महानगरों की तर्ज पर बागनाथ की नगरी बागेश्वर में भी फ़ास्ट फ़ूड समेत अन्य चायनीज व्यंजनों के साथ ही घर में बने लजीज भोजन (Delicious food) जैसा स्वाद से मिलेगा। यह सुविधा होम टाउन कैफे में मिलने लगी है और यहां विभिन्न व्यंजनों के साथ पार्टी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। कैफै का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

भोजन का हर आयटम उपलब्ध/All food items available

कैफ़े के व्यवस्थापक पवन थापा ने बताया कि नगर में पहली बार अलग से कैफे का शुभारंभ किया गया है। जिसमें शुद्ध पहाड़ी भोजन के साथ चाइनीज फ़ास्ट फ़ूड, वेज व नॉनवेज व्यंजनों की भरमार रहेगी और इसके अलावा कॉफी, कोल्ड कॉफ़ी, ब्रेक फास्ट की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कैफे में जन्मदिन पार्टी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

Advertisement

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश कृषक, जगदीश उपाध्याय, हिमांशु गढ़िया, विजय आले, प्रमुख व्यवसायी पंकज काण्डपाल, चाहत थापा, अर्जुन थापा, आशा थापा, शांति थापा, ज्योति थापा, वैशाली थापा, संध्या थापा, शिखा थापा, कविता चौबे, नरेंद्र थापा, मोहिउद्दीन तिवारी, आतिर अहमद तिवारी, आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here