Big News : ऐसे कैसे बढ़ेगा पर्यटन ! दावों को खोखला बता रही पहाड़ लाने वाली सड़क

➡️ पर्यटकों व बरातों को भी रूला रही है एनएच 87 सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/हल्द्वानी National Highway 109 (NH 109), (Previously NH 87) : अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की…


➡️ पर्यटकों व बरातों को भी रूला रही है एनएच 87

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/हल्द्वानी

National Highway 109 (NH 109), (Previously NH 87) : अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग की दशा पर्यटन सीजन शुरू होने के बावजूद नहीं सुधर सकी है। हालत यह है कि संपूर्ण सड़क मार्ग में विभिन्न स्थानों पर धूल—धक्कड़ और गड्ढे युक्त सड़क से गुजरने को लोग मजबूर हैं। आलम यह है कि एक साल पहले 45 करोड़ खर्च किए जाने के बावजूद पहाड़ को मैदान से जोड़ने वाला यह वीआईपी मार्ग बदहाल बना हुआ है।

याद दिला दें कि कुछ दिन पूर्व ही सांसद अजय टम्टा ने मामले को लेकर एनएच के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। टम्टा का साफ कहना था कि एक साल पहले इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए 45 करोड़ का बजट जारी किया गया था, लेकिन साल भर बाद भी सड़क गड्ढामुक्त नहीं हो सकी।

टम्टा का कहना है कि साल 2021 में भारत सरकार ने इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए कुल 45 करोड़ रुपये जारी किये थे, लेकिन विभाग की धीमी गति के कारण सड़क सुधारीकरण का काम पूरा नहीं हो सका। इधर इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों व पर्यटकों का कहना है कि मार्ग की दशा सुधारने के लिए जिस गति से कार्य होना चाहिए, वह अब भी नहीं हो रहा है।

लोगों का कहना है कि जगह—जगह निर्माण कार्य इन दिनों हो रहे हैं। इस दौरान धूल उड़ने से स्थानीय व्यापारियों और मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत पेश आ रही हैं। खास तौर पर चौंसली, क्वारब, नैनीपुल, सुयालबाड़ी, काकड़ीघाट, जौरासी, चमड़िया, लोहाली, छड़ा, रातीघाट, कैंची आदि में सड़क में जगह—जगह गड्ढे पड़ चुके हैं और यहां तत्काल सुधारीकरण की जरूरत है। जाम भी आए दिन लग रहा है। यही नहीं, इन दिनों शादी—बारातों का सीजन भी है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग से आए दिन बड़ी संख्या में बारात के वाहन भी गुजर रहे हैं, जिनके दुर्घटनाग्रस्त होने का अंदेशा बना हुआ है। देखना यह है कि संबंधित विभाग इस मार्ग को कितने समय में दुरूस्त कर पाता है। फिलहाल तो मार्ग की हालत संतोषप्रद कतई नहीं कही जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *