उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहाड़ से पुल पर गिरा विशाल पत्थर, 01 की दर्दनाक मौत

📌 मृतक के गांव में 02 बेटे और 03 बेटियां ALMORA NEWS। पहाड़ से अचानक आए विशाल पत्थर की चपेट में आने से निर्माणाधीन ब्रिज…

पहाड़ से गिरा विशाल पत्थर, पुल पर 05 की दर्दनाक मौत

📌 मृतक के गांव में 02 बेटे और 03 बेटियां

ALMORA NEWS। पहाड़ से अचानक आए विशाल पत्थर की चपेट में आने से निर्माणाधीन ब्रिज पर काम कर रहे 01 कामगार की मौत हो गई। मृतक के गांव में 02 बेटे और 03 बेटियां हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहाघाट को जाने वाले कुंज कुमोली सड़क मार्ग पर विगत डेढ़ साल से सेराघाट पुल निर्माण का काम चल रहा है। इस कार्य में काफी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। आज सुबह अचानक पहाड़ से एक विशाल पत्थर गिर जाने से यहां काम कर रहा एक श्रमिक चपेट में आ गया।

इस हादसे में उत्तर प्रदेश के जिला बरेली, बहेड़ी ग्राम परोई निवासी इमामुद्दीन (40) पुत्र अलाउद्दीन मौत हो गई है। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि यह घटना आज बुधवार सुबह 8.30 बजे हुई थी।

सिर पर विशाल बोल्डर गिरने से वह बुरी तरह घायल हो गया था। लहूलुहान हालत में अन्य मजदूर उसे लेकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भैंसियाछाना पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 108 की मदद से उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जैगन नदी पुल निर्माण का काम चल रहा है। यह भैंसियाछाना ब्लाक के अंतर्गत सेराघाट-नाली मोटरमार्ग में है। यहां जैगन नदी पर 90 मीटर पुल बनाया जा रहा है। आज बुधवार की सुबह मजदूर यहां पिलर बना रहे थे। तभी पुल के कोने से एक बड़ा बोल्डर गिरकर वहां कार्य कर रहे श्रमिक इमामुद्दीन के सिर पर गिर गया था।

इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। फिर शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया। मृतक के बहेड़ी स्थित गांव में 02 बेटे और 03 बेटियां हैं। उसके कुछ अन्य संबंधी भी सेराघाट पुल निर्माण कार्य में उसके साथ थे। घटना की सूचना मिलने के बाद से मृतक के घर में मातम पसर गया है। उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल बना है।

डेढ़ किलो से अधिक, लाखों की चरस के साथ 02 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *