Bageshwar News: सामूहिक योगाभ्यास के गवाह बने सैकड़ों लोग

— हवन यज्ञ के साथ विश्व शांति की कामनासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरआठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान पर अधिकारी,…


— हवन यज्ञ के साथ विश्व शांति की कामना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान पर अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि समेत 500 से अधिक लोग योग दिवस के साक्षी बनें। हवन-यज्ञ के साथ विश्व शांति की कामना की गई।

मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, डीएम विनीत कुमार, एसपी अमित श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। सूर्य नमस्कार से योगभ्यास शुरू और अनुलोम-विलोम, भ्रामरी के साथ संपन्न हुआ। जिपंअ ने कहा कि योग प्राचीनकाल से ही मानव जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भागदौड भरी जिंदगी में निरोग व स्वस्थ रहने के लिए जीवन शैली को बदलना आवश्यक है।
मेडल व प्रशस्ति पत्र दिए

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रन फार योगा के विजेताओं का प्रशस्ति पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। पंतजलि सेवा समिति के सदस्यों ने हवन-यज्ञ भी किया। कौसानी अनासक्ति आश्रम, रामलीला मैदान गरुड़,बैजनाथ मंदिर, इंटर कालेज गागरीगोल ,सिरकोट, बैजनाथ और विकास खंड कपकोट के केदारेश्वर मैदान में भी भव्य रूप से योग दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *