अल्मोड़ा न्यूज : कांग्रेस—भाजपा से जिनका हुआ मोह भंग वह चल पड़े आप के संग ! वरिष्ठ नेताओं ने दिलाई सदस्यता, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा आगामी चुनाव में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी आम आदमी पार्टी ने आज अल्मोड़ा में सदस्यता…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

आगामी चुनाव में उत्तराखंड की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी आम आदमी पार्टी ने आज अल्मोड़ा में सदस्यता अभियान के माध्यम से अपनी बढ़ती लोकप्रियता व ताकत का अहसास दिलाने का प्रयास किया। प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों को आप प्रवक्ता अमित जोशी के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता दिलायी गई। साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर चौघानपाटा पहुंच नारेबाजी भी की।
आम आदमी पार्टी द्वारा शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी के प्रति निष्ठा जाहिर करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी विधायक दिनेश मोहनिया ने कहा कि उत्तराखण्ड के हित में होने वाले बदलाव के लिये युवाओं को साथ आना पडेगा। उत्तराखण्ड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने और देवभूमी की परिकल्पना को साकार करने हेतु आम आदमी पार्टी प्रतिबद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने कहा कि उत्तराखण्ड से भ्रस्टाचारियों को उखाड फेंकने के लिए समाज के सभी वर्गों को एकजुट होना होगा। इस मौके पर प्रवक्ता अमित जोशी ने कहा कि क्रांति का बिगुल बज चुका है अब जनता बेहतर अस्पतालों, बेहतर स्कूलों और बेहतर बिजली—पानी की सुविधाओं के अपने मौलिक अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी और इसकी शुरुआत अल्मोड़ा विधानसभा से होगी। पौड़ी जोन प्रभारी शिशुपाल रावत ने युवाओं को सडक पर लडाई लड़ने का आह्वान किया।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सोहित भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र—छात्राओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोहित भट्ट के अलावा पूर्व सांस्कृतिक संयोजक नीरज बिष्ट, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपक बिष्ट, पंकज कुमार, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि दीपांशु भट्ट, दीपक कुमार, रितिक शाह, देवाशीष शाह, सचिन गिरी, मोहित बिष्ट, रोहन सिंह, हर्ष, कुमार, इन्द्र कुमार, विक्रम अस्वाल, नन्दन सिंह, गोविंद कुमार आदि कई युवाओं ने आप की सदस्यता ग्रहण की। दानिश कुरेशी के नेतृत्व में भी कई युवाओं ने सदस्यता ली। इसके अलावा वरिष्ठ व्यक्तियों में विंग कमांडर पांडे, आनंद सिंह बिष्ट, नीरज सिंह आदि ने भी कई लोगों को आप की सदस्यता ग्रहण कराई। कार्यक्रम में इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, पौड़ी प्रभारी शिशुपाल रावत, सेक्टर प्रभारी चन्द्र शेखर, गौरव रावत, विधान सभा प्रभारी अखिलेश टम्टा, सोमेश्वर विधानसभा प्रभारी नीलम डांगी, रोहित सिंह, नन्दन लाल साह आदि कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *