Update News: सरयू नदी में मिले महिला के शव के शिनाख्त, गत दिवस आई थी बहन के घर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरबागेश्वर में बिलौना पुल के पास सरयू नदी किनारे मिले महिला के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर दी है। पुलिस से मिली…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर में बिलौना पुल के पास सरयू नदी किनारे मिले महिला के शव की पुलिस ने शिनाख्त कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला तुपेड़ गांव की रहने वाली है। जो इन दिनों वह अपनी बहन के घर कठायतबाड़ा आई हुई थी।

मालूम हो कि आज सुबह बिलौना पुल के पास स्थानीय लोगों ने सरयू नदी में एक महिला को बहते हुए देखा। स्थानीय युवा कमल सिंह नेगी, करन कठायत, योगेश टम्टा और दयाकिशन ने जान की परवाह किए बगैर नदी में छलांग लगा दी। समण मंदिर के पास बहती हुई महिला को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस क्षेत्राधिकारी विपिन चंद्र पंत व कोतवाल डीआर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला के शव का पंचनामा भरकर पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई।

सोमवार की शाम को मृतका की शिनाख्त नीमा देवी (35) पत्नी नवीन सिंह निवासी तुपेड़ के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि मृतका का पति रुद्रपुर पुलिस लाइन में उपनल संविदा पर फालोवर के पद पर कार्यरत है। मृतका अपनी बहन के वहां कठायतबाड़ा में रह रही थी। इससे पहले महिला रुद्रपुर में पति के साथ रहती थी। पति रविवार को ही महिला को उसकी बहन के घर कठायतबाड़ा छोड़कर गया था। कोतवाल वर्मा ने बताया कि मृतका की बहन के अनुसार मृतका सोमवार सुबह करीब 11 बजे अस्पताल जाने की बात कहकर घर से निकली थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण जांच से ही सामने आ सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *