अभिलेखों का डिजिटाइजेशन नहीं हुआ तो रूकेगा वेतन, पढ़ें जनपदवार तिथियां

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून वंदना गर्ब्‍याल ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं…

मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों के 90 पद रिक्त, ऐसे कैसे सुधरेगी व्यवस्था

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड देहरादून वंदना गर्ब्‍याल ने प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेंशन प्राधिकार पत्रों से संबंधित अभिलेखों के निर्धारित समयान्तर्गत डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही तय समय सीमा में अभिलेखों का डिजिटाईजेशन नहीं कराये जाने पर वेतन रोकने की कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।

यह कहा है आदेश में —

आदेश में कहा गया है कि निदेशालय द्वारा कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों, पेंशन प्राधिकार पत्रों से संबंधित अभिलेखों, गोपनीय आख्या आदि के डिजिटाइजेशन हेतु जनपदवार तिथि निर्धारित करते हुए समयान्तर्गत अभिलेखों के डिजिटाईजेशन कराने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में विशेष कार्याधिकारी, डिजिटाइजेशन सैल वित्त विभाग, निदेशालय, कोषागार पेंशन एवं हकदारी उत्तराखण्ड देहरादून ने अपने 21 जून, 2022 के पत्र द्वारा अवगत कराया गया है कि कतिपय जनपदों, विकासखण्डों द्वारा आज की तारीख तक भी अपने अभिलेखों का डिजिटाइजेशन नहीं कराया गया है जो खेदजनक स्थिति है।

वेतन रोकने की चेतावनी —

अतः इस संबंध में निर्देशित किया जाता है कि जिन जनपदों/ विकासखण्डों द्वारा अब तक भी अपने अभिलेखों का डिजिटाइजेशन नहीं कराया गया है वे संलग्न निर्धारित तिथिनुसार अभिलेखों का डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। तद्पश्चात भी जिन जनपदों/विकासखण्डों द्वारा अपने अभिलेखों का डिजिटाइजेशन नहीं कराया जाता है तो उनके वेतन रोकने की कार्यवाही कर दी जायेगी। इस हेतु संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित का होगा। साथ ही यह भी कहा है कि अभिलेखों के डिजिटाइजेशन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नोडल अधिकारी विशेष कार्याधिकारी दिनेश जोशी के मोबाइल नंबर 9412364891 से सम्पर्क कर सकते हैं।

विभिन्न जनपदों की डिजिटाइजेशन की तारीखें —

कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत् पत्रावलियों एवं पेंशन प्राधिकार पत्रों से सम्बन्धित अभिलेखों के डिजिटाइजेशन हेतु रोस्टर –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *