समय पर योजना का काम पूरा नहीं हुआ, तो अभियंता जिम्मेदार

👉 डीएम अनुराधा ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की

Creative News Express (CNE) का Whatsapp चैनल फॉलो करें >> Click Now

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मार्च में योजना की समय सीमा समाप्त होने वाली है, इसलिए कार्यदायी संस्थाएं मिशन मोड में कार्य करते हुए योजनाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि योजना कार्य समय से पूर्ण न होने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

यह निर्देश डीएम ने विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन के अभियंताओं के साथ ही ठेकेदारों की बैठक में दिए। सभी ठेकेदार व अभियंता कार्यो में श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। दिसंबर तक अधिक से अधिक योजना के कार्यो को पूर्ण करें। उन्होंने योजनाओं के पानी की टेस्टिंग निर्धारित लैब से कराने, योजना पूर्ण होने पर तुरंत थर्ड पार्टी से निरीक्षण कराते हुए एमबी कर शीघ्र भुगतान कराने के भी निर्देश अभियंताओं को दिए।

मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि जल जीवन मिशन की सभी योजनाओं को तय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाने हैं, जो कार्य अभी तक किसी कारण प्रारंभ नहीं किए गए है, उनमें कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। कार्य करने में कोर्इ समस्या आने पर अनिवार्य रूप से अवगत कराने को कहा, तांकि उसका शीघ्रता से समाधान किया जा सके। बैठक में ईई जल संस्थान सीएस देवड़ी, जल निगम वीके रवि, सिंचाई एमएस बिष्ट सहित सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व ठेकेदार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here