Almora News – आरोप : सकनियाकोट—दाड़िमखोला मोटर मार्ग से किया जा रहा अवैध लिंक मार्ग का निर्माण, ग्रामीणों ने की प्रशासन से की शिकायत, सड़क निर्माण तत्काल रूकवाने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सकनियाकोट—दाड़िमखोला मोटर मार्ग से अवैध रूप से एक ​ग्रामीण लिंग मार्ग का निर्माण किया जा…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सकनियाकोट—दाड़िमखोला मोटर मार्ग से अवैध रूप से एक ​ग्रामीण लिंग मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान न केवल ग्रामीणों की जमीनों का बगैर इजाजत कटान कर दिया गया है, बल्कि लिंक मार्ग के निर्माण के दौरान दर्जन भर से अधिक पेड़ों को भी गिरा दिया गया है।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू को लेकर पूर्व अधिसूचना में किया संशोधन, अब इन दुकानों को भी खुलने की अनुमति, पढ़िये ख़बर….

उक्त गम्भीर आरोप ग्राम पंचायत सकनियाकोट की बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा लगाया है। साथ ही मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी से भी की गई है। आरोप है कि भ्योगाड़ के ग्रामीणों ने पीएमजेसीवाई के तहत बनी मोटर रोड से पूरी तरह अवैध एक लिंक मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया है। जिसकी सूचना सकनियाकोट के किसी भी जिम्मेदार प्रतिनिधि को नही दी गई है। वहीं रोड कटान को लेकर संबंधित भू—स्वामियों से भी कोई स्वीकृति लेने का प्रयास तक नही किया जा रहा है।

बैठक में तय हुआ कि सकनियाकोट का कोई भी ग्रामीण अपनी व्यक्तिगत भूमि अथवा ग्राम सभा की भूमि अवैध लिंक मार्ग का निर्माण करने वाले भ्योगाड़ के नागरिकों को नही देंगे। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि इस लिंक मार्ग के निर्माण के दौरान 12 से 15 पेड़ भी अवैध रूप से काट किये गये हैं। अनूसूचित जाति मोहल्ले के लिए निर्मित सीसी मार्ग को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा ऐलान वैक्सीनेशन का संपूर्ण कार्य 21 जून से अपने हाथ में लेगी केंद्र सरकार, नवंबर तक पूरे देश में मिलेगा मुफ्त राशन

ग्रामीणों ने कहा कि राजस्व गांव भ्योगाड़ की इस दबंगई के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई जायेगी। बैठक में ग्राम प्रधान कविता देवी, गणेश कुमार, पूजा राणा, देवकी देवी, शांति देवी, जानकी देवी, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह राणा, बलवंत सिंह, रूप राम, मोहन राम, कुंदन सिंह, गोविंद राम, दिपक राणा, विनोद सिंह राणा, अतुल सिंह राणा, प्रेम सिंह, खड़कपाल सिंह, नारायण सिंह, महेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Uttarakhand : काबू में आने लगा है कोरोना, आज 395 नए संक्रमित, 21 की गई जान, 2 हजार 335 स्वस्थ हो घर लौटे, जानिये अपने जनपद का हाल….

अवैध लिंक मार्ग निर्माण तत्काल रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग
मामले की लिखित शिकायत क्षेत्रवासी नारायण सिंह राणा द्वारा जिलाधिकारी को भेजी गई है। जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेस दो अंतर्गत निर्माणाधीन दाड़िमखोला—सकनियाकोट मोटर मार्ग से भ्योगाड़ वालों द्वारा अवैध रूप से लिंक मोटर मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कोई भी अप्रूवल सरकार से नही लिया गया है। इस लिंक मोटर मार्ग का निर्माण सकनियाकोट की जमीन से होते हुए किया जा रहा है, जिस हेतु सकनियाकोट के ग्रामीणों ने उन्हें कोई इजाजत भी नही दी है। यदि इस अवैध लिंक मार्ग का निर्माण होता है तो इससे सकनियाकोट के ग्रामीणों की जमीन बर्बाद हो जायेगी। उन्होंने जिलाधिकारी से इस लिंक मार्ग निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने तथा ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बलात्कार का आरोपी राम रहीम मेदांता भर्ती, मिलने पहुंची हनीप्रीत, बनवाया Attendant Card

इधर इस मामले में संबंधित तहसीलदार को फोन किया गया, लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह अवकाश में हैं। वहीं नायब तहसीलदार का मोबाइल लग नही पाया।

Almora : फेसबुक से मिली फरियाद और पुलिस ने 40 किमी दूर जरूरतमंद परिवार तक पहुंचाया राशन, सब्जी व कपड़ा

Almora : जरूरतमंदों तक राशन, सब्जी आदि जरूरी सामग्री पहुंचाने के अभियान के साथ जनसेवा पर अडिग पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक

Almora : पांच महीने से बदहाल पड़ी नगर की जेल रोड, कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने सांकेतिक प्रदर्शन कर चेताया

Almora : 9वीं व 11वीं कक्षा में बच्चों को फेल किए जाने का कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया विरोध

Someshwar : किसानों की हाड़तोड़ मेहनत देखनी है तो आईये बोरारौघाटी! इधर आलू की फसल समेटने की होड़, उधर मंगलगीत के साथ धान रोपाई का श्रीगणेश

Almora : कोविड वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर असंतोष, सीएम को ज्ञापन भेज उठाई विविध मांगें

Someshwar : शराब पीकर गांव में उत्पात मचाया और खुद पुलिस को झगड़ा होने की सूचना दे डाली, पुलिस ने दोनों किए गिरफ्तार, उसी गांव के दो अन्य शराबियों का चालान

Almora – आरोप : सकनियाकोट—दाड़िमखोला मोटर मार्ग से किया जा रहा अवैध लिंक मार्ग का निर्माण, ग्रामीणों ने की प्रशासन से की शिकायत, सड़क निर्माण तत्काल रूकवाने की मांग

Almora : पूर्व दर्जा मंत्री पिलख्वाल ने कोरोना संक्रमण में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से की मुलाकात, पूछी कुशलक्षेम ओर बंधाया ढांढस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *