Almora News : मल्ला महल के संरक्षण के नाम पर कराये जा रहे कार्य पर तत्काल लगायें रोक, समिति ने पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

CNE REPORTER, ALMORA मल्ला महल के संरक्षण के नाम पर कथित रूप से तमाम मानकों को ताक में रखते हुए कराये जा रहे अकुशल कार्य…

CNE REPORTER, ALMORA

मल्ला महल के संरक्षण के नाम पर कथित रूप से तमाम मानकों को ताक में रखते हुए कराये जा रहे अकुशल कार्य का मुद्दा आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के समक्ष भी उठा। सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहर बचाओ संघर्ष समिति ने बकायदा पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि मल्ला महल संरक्षण कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से किया जा रहा है, जबकि इस ऐतिहासिक पुरातात्विक धरोहर का संरक्षण पुरात्तव विशेषज्ञों की देख-रेख में किया जाना चाहिये था। ज्ञापन में पर्यटन मंत्री से उक्त कार्य पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में कराये जाने, उक्त धरोहर को भारतीय पुरातत्व सवेक्षण संस्थान को सौपें जाने तथा पुरातात्विक नियमों के विपरीत अब तक किये गये कार्य की उच्च स्तरीय जांच किये जाने की मांग की गयी। ज्ञापन सौंपने वालों में संघर्ष समिति के संयोजक व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, सभासद हेम तिवारी, सचिन आर्य, उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पीसी तिवारी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *