ALMORA NEWS: भारत बंद के समर्थन में किसान सभा ने दिया धरना व सभा की, किसानों के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव करने का आरोप

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासंयुक्त किसान एकता मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के तहत आज यहां अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध उत्तराखंड किसान सभा ने…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
संयुक्त किसान एकता मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के तहत आज यहां अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध उत्तराखंड किसान सभा ने धरना व सभा कर बंद का समर्थन किया। किसान सभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता स्थानीय गांधी पार्क में जुटे और उन्होंने भारत बंद को समर्थन व्यक्त करते हुए धरना दिया। वहीं सभा कर मोदी सरकार पर किसानों के साथ दुश्मन जैसा बर्ताव करने का आरोप लगाया।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसानों के आंदोलन को महीनों बीत गए और 72 दिनों से किसान दिल्ली के बॉर्डर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। करीब डेढ़ सौ किसान शहादत दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की किसानों की अनदेखी करके तानाशाही पर उतर आई है, जिसकी किसान सभा भत्र्सना करती है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार के विपरीत रवैये के कारण कई दौर की वार्ताएं सफल नहीं हो पाई हैं। अब सरकार द्वेष भावना से आंदोलित किसानों से दुश्मनों की तरह व्यवहार करने लगी है। वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि किसान आंदोलन मांगे पूरी होने के बाद ही खत्म होगा। सभा में सरकार से तत्काल प्रभाव से तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की। इसके अलावा एमएसपी पर कानून बनाकर उसे अनिवार्य करने व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, गिरफ्तार किसानों को तुरंत रिहा करने, पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करने, आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की पुरजोर मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार जैसा रवैया अंग्रेज शासकों के दौर में भी देखने को नहीं मिला। वक्ताओं ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों के आगे घुटने टेकने के बजाय किसानों की मांग पूरी करे। सभा को सीटू के राज्य कमेटी सदस्य तथा जिला संयोजक आरपी जोशी, एडवा की प्रान्तीय अध्यक्ष सुनीता पांडे, जिला सचिव राधा नेगी, मुन्नी प्रसाद, डीवाईएफआई के यूसुफ तिवारी, स्वप्निल पांडे, किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे, केंद्रीय पेन्शनर एसोसिएशन के राज्य सचिव महेश आर्या आदि ने संबोधित किया। सभा में अरुण जोशी, योगेश टम्टा, एड. योगेश पचोलिया, पूनम तिवारी, जया पांडे, भावना तिवारी, भानु पांडे, मुमताज अख्तर आदि ने भाग लिया। सभा की अध्यक्षता केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव महेश आर्या व संचालन किसान सभा के जिला संयोजक दिनेश पांडे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *