उत्तराखंड के इस शहर में चारधाम यात्रा तक हर शनिवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में वीकेंड पर अब स्कूली बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बच्चों को ऋषिकेश में लगने वाले जाम निजात मिलेगी। अब…

देहरादून : इन्वेस्टर्स समिट को लेकर 2 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम का आदेश

ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश में वीकेंड पर अब स्कूली बच्चों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बच्चों को ऋषिकेश में लगने वाले जाम निजात मिलेगी। अब हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालय बंद रहेंगे।

चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों में छुट्टी
बच्चों को जाम के छुटकारा दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को चारधाम यात्रा संचालित होने तक हर शनिवार को ऋषिकेश के विद्यालयों को बंद किए जाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को इस संबंध में को मांग पत्र सौंपा। रवि जैन ने बताया कि शनिवार और रविवार को ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में लंबा जाम लग रहा है। जिसके चलते शनिवार को स्कूली बच्चों को विद्यालय आने-जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। साथ ही अभिभावकों को भी काफी समय लग जाता है।

उन्होंने कैबिनेट मंत्री अग्रवाल से शनिवार को विद्यालय बंद रखने के निर्देश देने का अनुरोध किया। समस्या को गंभीर पाते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके से ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता की। उन्होंने स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने के लिए चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को स्कूल बंद किये जाने के निर्देश दिए।

ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र रावत, जयंत शर्मा, प्रमोद नोटियाल, मनोज रौतेला, गणेश रावत आदि अभिभावक मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने सोशल मीडिया पेज पर जानकारी देते हुए कहा, आज उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ के संयोजक रवि कुमार जैन ने वीकेंड पर स्कूली बच्चों, अभिभावकों को आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। वाकई में समस्या गंभीर है। इस संदर्भ में मेरे द्वारा आज जिलाधिकारी देहरादून को चारधाम यात्रा संचालित होने तक शनिवार को विद्यालयों को बंद किये जाने के निर्देश दिए गये।

Uttarakhand Board की परीक्षाएं खत्म – इस दिन आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां आधे दर्जन गैस सिलेंडरों में हुए धमाकों से सहम गए लोग, हड़कंप

उत्तराखंड : उपचुनाव से पहले हटाए गए चंपावत के डीएम, सात IAS और दो PCS अधिकारियों के हुए तबादले

उत्तराखंड (खुशखबरी) : वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन में हुई बढ़ोतरी, अब इतनी मिलेगी पेंशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *