ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड में लोककलाकारों के मानदेय और यात्रा भत्ते हुए दोगुने : महाराज

देहरादून। प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशानुसार लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की गई है।संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड…

देहरादून। प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देशानुसार लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुना बढ़ोतरी की गई है।
संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मेलों, त्योहारों, उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु अनुबंधित कर भेजे जाने वाले सांस्कृतिक दलों के लोक कलाकारों जिनमें कि प्रत्येक संस्कृति दल का एक दल नायक सहित 20 कलाकारों होते हैं के मानदेय में दोगुनी वृद्धि करने के साथ-साथ उनके यात्रा भत्ते में भी दोगुनी बढोत्तरी की गई है। प्रदेश के संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि विभाग में पंजीकृत लोक कलाकार के मानदेय में दोगुना बढ़ौतरी करते हुए उनके यात्रा भत्ते में भी वृद्धि की जाये। संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सभी लोक कलाकारों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि किए जाने का शासनादेश जनवरी में ही किया जा चुका था लेकिन कोविड-19 के कारण कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस बीच ना होने के कारण अप्रैल 2020 से सभी लोक कलाकारों को अब बढ़ा हुआ मानदेय एवं यात्रा भत्ता दिया जाएगा।


महाराज ने बताया कि सांस्कृतिक दल के दल नायक को पहले 500रूपये मानदेय और 250 रूपये यात्रा भत्ता दिया जाता था। अब मानदेय को बढ़ाकर 1000 रूपये जबकि यात्रा भत्ता बढ़ाकर 500रूपये कर दिया गया है। इसी प्रकार अन्य कलाकारों का मानदेय 400रूपये से बढ़ाकर 800रूपये कर दिया गया है जबकि यात्रा भत्ते में भी दोगुनी वृद्धि करते हुए 200रूपये से बढ़ाकर 400रूपये किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *