चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह बिष्ट ने स्कूली छात्राओं को दिलाया सुरक्षा का भरोसा, कहा दिक्कत हो तो 112 में करें काल, ​स्कूल के निकटवर्ती व्यावसायियों को दी मादक पदार्थ नही बेचने की हिदायत

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज चौकी इंचार्ज क्वारब दिलीप सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर छात्राओं से संपर्क…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी

बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज चौकी इंचार्ज क्वारब दिलीप सिंह बिष्ट ने क्षेत्र के विद्यालयों में जाकर छात्राओं से संपर्क किया और उन्हें जरूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष रूप से सजग है। यदि छात्राओं को किसी किस्म की दिक्कत आती है तो वह तत्काल पुलिस के हैल्पलाइन नंबर 112 में कॉल कर सकती हैं। कॉल रिसीव होते ही पुलिस संकट ग्रस्त महिला या बालिकाओं की मदद के लिए पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को किसी से भयभीत होने की कतई जरूरत नही है। यदि उनके साथ छेड़छाड़ या अभद्रता जैसा कोई वाक्या हो या किन्ही कारणों से वह खुल को असुरक्षित महसूस करें तो वह पुलिस चौकी में नि:संकोच फोन कर सकती हैं। चौकी इंचार्ज उन्हें यकीन दिलाया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है और इसी उद्देश्य से बालिकाओं के स्कूलों के आस—पास गश्त भी बढ़ा दी गई है। उन्होंने बालिकाओं को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के निकट बने व्याव​सायिक प्रतिष्ठिानों का दौरा भी किया और व्यापारियों से कहा कि वह किसी भी हालत में अपनी दुकान में कोई मादन पदार्थ नही बेचें और ना ही ऐसा करने की किसी को इजाजत दें। यदि किसी दुकान में मादक पदार्थों की बिक्री होती दिखाई दी तो कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर चौकी इंचाजै के साथ कानि आनंद राणा व नंदन भाकुनी भी मौजूद थे। जन संपर्क व जागरूकता का यह अभियान आज राजकीय इंटर कालेज ढोकाने व ज्यूड़ा में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *