हादसा अपडेट : गंगोत्री हाईवे पर बोलेरो खाई में गिरी, सभी 6 शवों की हुई पहचान

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी-टिहरी जिला की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बुधवार को एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने के बाद उसमें…

उत्तरकाशी/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी-टिहरी जिला की सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर बुधवार को एक वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई। वाहन के चालक सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज अपराह्न साढ़े तीन बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर, चंबा-धरासू मोटर मार्ग, तहसील कंडिसौड़, जनपद टिहरी के कोटी गाड़ के समीप एक बोलेरो कार संख्या यूके-10टीए-0564 अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ती हुई 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई।

वाहन के खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई, जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बुझाया। वाहन में चालक सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में चालक के अलावा, अन्य पांच यात्री पश्चिम बंगाल के निवासी हैं। जो यमुनोत्री दर्शन को जा रहे थे।

मृतक के नाम

⏩ प्रदीप दास (47 वर्ष) पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल।
⏩ नीलेश भुनिया (23 वर्ष) पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
⏩ मदन मोहन भूनिया ( 61 वर्ष) पुत्र हरिपद भूनिया निवासी-19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
⏩ झुमुर भूनिया (59 वर्ष) पत्नी मदन मोहन भूमिया निवासी- 19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता, पश्चिम बंगाल।
⏩ देवमाल्या देव नाथ (43 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल।
⏩ आशीष (35 वर्ष) पुत्र प्रेम दास निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक)।

इससे पहले हमारी खबर >> उत्तराखंड से दुःखद खबर : गहरी खाई में गिरा बोलेरो वाहन, छह लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *