लालकुआं ब्रेकिंग : इंद्रपाल आर्य कांग्रेस एससी विभाग के नैनीताल-यूएस नगर लोकसभा प्रभारी नियुक्त, बोले- भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे

सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार लालकुआं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य…


सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार

लालकुआं। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार ने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंव जिला अध्यक्ष इंद्रपाल आर्य को कांग्रेस एससी विभाग का नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है। इधर इन्द्रपाल आर्य ने प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रितम सिह, एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सहित केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।

इधर नई जिम्मेदारी मिलने पर इंद्रपाल आर्य ने कहा कि आने वाले चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करना है और आगामी चुनाव में जनता की आवाज बनकर कांग्रेस को सत्ता पर पहुंचाना है। शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसका वह इमानदारी से निर्वहन करेंगे और संगठन की मजबूती को कार्य करते हुए जनता के बीच समन्वय स्थापित कर पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनता के साथ मिलकर चुनाव में ईमानदारी से कार्य करने को लेकर रणनीति बनाएंगे।

अमरनाथ में बादल फटने के बाद सिंध नदी में बाढ़ के हालात, किश्तवाड़ में अब तक बरामद हुए 7 शव, कई लापता

उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार के आवाहन पर लोकसभा क्षेत्र नैनीताल-ऊधम सिंह नगर में विधानसभा स्तर से लोगों को जोड़ेंगे तथा लोगों के साथ मिलकर भाजपा सरकार में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार सहित मुद्दों पर भाजपा को सड़क से लेकर सदन पर घेरने का काम करेंगे।

इधर इंद्रपाल आर्य को लोकसभा प्रभारी बनने पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रितम सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीशचंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा, प्रदेश प्रवक्ता बिना जोशी, महिला नेत्री संध्या डालाकोटी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री गोपाल रावत, सुमित हृरदेश, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कालोनी, पूर्व क्षेत्र पंचायत एवं जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह बिष्ट, जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, ब्लॉक अध्यक्ष नीरज रैकवार, वरिष्ठ कांग्रेसी बलवंत सिंह मेहरा, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ कांग्रेस सूरत संभल, पूर्व न्याय पंचायत अध्यक्ष हेमंत बगड़बाल ने बधाई दी है।

उत्तराखंड मौसम अपडेट : अगले चार दिन जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Breaking : यहां रात्रि ड्यूटी से लौट रहा होमगार्ड गधेरे बहा, सर्च ऑपरेशन जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *