इंडिया कोरोना अपडेट : देश में 24 घंटे में 42 हजार से अधिक मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान…

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 42 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए। वहीं इस दौरान 13 हजार से अधिक सक्रिय मामले घटे है।

देश में इस बीच कोरोना वायरस के 29,689 नए मामले सामने आये हैं और 415 लोगों की इस महमारी से मौत हुई है। इस बीच सोमवार को 66 लाख 03 हजार 112 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 44 करोड़ 19 लाख 12 हजार 395 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

​उत्तरखंड : देर शाम जारी हुई नई SOP, 4 अगस्त तक लागू रहेगा कोविड कर्फ्यू, बिंदुवार जानिये क्या हैं नये आदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,689 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गया है। इस दौरान 42 हजार 363 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,06,21469 हो गयी है। सक्रिय मामले 13,089 घटकर तीन लाख 98 हजार 100 हो गये हैं। इसी अवधि में 415 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 21 हजार 382 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.27 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.39 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

बिग ब्रेकिंग : दिल्ली से पत्नी को पहाड़ घुमाने के बहाने लाये पति ने ​ही कर दी पत्नी की हत्या, नैनीताल—हल्द्वानी एनएच पर कलमठ से बरामद हुआ शव

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *