पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में स्वरोजगार के लिए वर्चुअल स्वावलंबन संवाद, दी जा रही विविध जानकारियां

पिथौरागढ़। यहां इंटेलीज्ञान संस्था इस बीच वर्चुअल संवाद के जरिये स्वरोजगार की दिशा में बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के कार्य में लगा…

पिथौरागढ़। यहां इंटेलीज्ञान संस्था इस बीच वर्चुअल संवाद के जरिये स्वरोजगार की दिशा में बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के कार्य में लगा है। इसी क्रम में रविवार को संस्था ने सिडबी के सहयोग से तीसरा वर्चुअल स्वावलंबन संवाद का आयोजन किया। जिसमें पिथौरागढ़ से उद्योग विभाग की महाप्रबंधक कविता भगत ने सभी स्वावलंबियों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पिथौरागढ़ क्षेत्र और उत्तराखंड में स्वरोजगार से जुड़े विभिन्न विषयांे पर प्रकाश डाला। इसमें इंटेलीज्ञान स्वावलंबन क्लब के चयनित प्रतिभागियों समेत उत्तराखंड के जिलों से अन्य छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही योग दिवस पर स्वावलंबियों द्वारा कविता, वीडियोज, पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जीवनशैली पर प्रकाश डाला। इस वर्चुवल स्वावलंबन में इंटेलीज्ञान के सीईओ वरूण तिवारी, आकांक्षा ध्यानी, गौरव धीमान, कैलाश बिष्ट, सूरज शर्मा, संतोष कुमार, सौरभ तिवारी, आकांक्षी माड़मी व सोनी अनीश एनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *