हल्दूचौड़ न्यूज : एलबीएस कालेज में संबद्धता विस्तारण के लिए दो दिन तक चला निरीक्षण कार्य

विक्की पाठकहल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा उत्तराखंड एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निरीक्षण मंडल द्वारा बी.एड. संकाय, कला संकाय, विज्ञान…


विक्की पाठक
हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में उच्च शिक्षा उत्तराखंड एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के निरीक्षण मंडल द्वारा बी.एड. संकाय, कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के बी.कॉम और एम.कॉम में संबद्धता विस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

संबद्धता विस्तरण कमेटी के सदस्य उप निदेशक उच्च शिक्षा प्रोफेसर एन.एस.बनकोटी, बी.एड.संकाय प्रोफेसर भीमा मनराल, प्रोफेसर एम.एल.शाह, प्रोफेसर शशि पुरोहित, विज्ञान संकाय प्रोफसर ललित तिवारी, कला संकाय प्रोफेसर एल.एम. जोशी, वाणिज्य संकाय प्रोफेसर एन.एस.बिष्ट एवं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोहर सिंह मुनौला एवं संबद्धता विस्तरण कमेटी संयोजक डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम, कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला, हिमांशु शर्मा के अतिरिक्त समस्त विभागों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हल्द्वानी न्यूज : यह खबर नहीं आपके लिए भी चेतावनी है, सावधान रहिए—एक तो पकड़ा गया न जाने कितने घूम रहे हैं ऐसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *