प्रेरणा : पीएम मोदी की ‘एग्जाम वारियर्स’ विद्यार्थियों में भर रही उत्साह

✒️ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवा व विद्यार्थी वर्ग को प्रेरणा…

राइंका ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा

✒️ राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज युवा व विद्यार्थी वर्ग को प्रेरणा दे रहे हैं। उनके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ स्कूली बच्चों में नव ऊर्जा का संचार कर रही है। इसी क्रम में आज राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज ढोकाने में परीक्षा पर चर्चा / चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर खंड शिशा अधिकारी रामगढ़ (नैनीताल) ने प्रधानमंत्री की किताब “एग्जाम वारियर्स” का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को तनाव मुक्त परीक्षा कैसे दी जाय, इस पर प्रकाश डाला। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं बोर्ड परिक्षार्थियों को “एक्जाम वारियर्स” किताब का वितरण किया गया। इस अवसर जिला पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र सुयाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हंसा सुयाल, एस.एम.सी. अध्यक्ष तरुन कांडपाल, शेर सिंह पर‌गाई, पूर्व पीटीए अध्यक्ष धाराबल्लभ सुयाल, अर्जुन सिंह नेगी, रणजीत जीना, अनूप सिंह जीना तथा समस्त विद्यालय परिवार एक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य वीके सिंह ने सभी सम्मानित जन‌प्रतिनिधियों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज्ञात रहे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लिखी बुक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ 13 भाषाओं में उपलब्ध, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स दोनों के लिए है खास है। हिंदी, इंग्लिश के अलावा यह किताब तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, असमिया, गुजराती, मराठी, पंजाबी, उर्दू और बंगाली में भी उपलब्ध है। एग्जाम वॉरियर्स में परीक्षाओं से होने वाले तनाव से निपटने के टिप्स दिए गए हैं। इसके साथ ही किताब में छात्र-छात्राओं को स्ट्रैस मैनेज करने के भी तरीके बताए गए हैं। छात्र-छात्राओं के अलावा यह पुस्तक शिक्षकों और पैरेंट्स के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है।

वे भी इसे काफी कुछ सीख सकते हैं। दरअसल, किताब में कक्षा 10, 12 के छात्रों को टिप्स देने के अलावा, पीएम मोदी ने बुक में माता-पिता और शिक्षकों के लिए बोर्ड परीक्षाओं के दौरान किन बातों का ध्यान रखें इससे संबंधित पत्र भी लिखे हैं। पुस्तक का मुख्य उद्देश्य परीक्षा के तनाव और चिंता से मुक्ति दिलाना है। इस लिहाज से सबके लिए यह बुक काफी उपयोगी है। एग्जाम वॉरियर्स बुक का पहला संस्करण 3 फरवरी, 2018 को जारी किया गया था।

बख में मनाया गया बालिका दिवस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *