लालकुआं न्यूज : किसानों की आवाज सुनने के बजाए उन पर ठंडे पानी की बौछार डाल रही सरकार

लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने केंद्र कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया है। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में…


लालकुआं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने केंद्र कि भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया है। यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र बोरा ने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है, आज किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि अन्नदाताओं के खिलाफ लाठी गोली चलाने वाली भाजपा सरकार मेहनतकश समुदाय का दर्द क्या जाने। कोरोना काल में जहाँ पूंजीपतियों की आय बढ़ी तो वहीं भाजपा सरकार में गन्ने के मूल्यों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है ।

उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने का पिछला भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा सरकारों के एजेंडे में किसान मजदूर कभी था ही नहीं। उन्होंने कहा कि नये कृषि कानून किसानों के हितों पर कुठाराघात है जिसके चलते किसान आन्दोलन करने के लिए विवश हुए हैं। उन्होंने प्रदेश की डबल इंजन वाली त्रिवेन्द्र सरकार को घेरते हुये कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार जब सत्ता में आयी थी तो उसने ऐलान किया था कि गन्ना किसानों का भुगतान तुरंत कर देंगे। भुगतान में देरी होने पर उन्हें ब्याज सहित भुगतान किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आज साढ़े तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी डबल इजंन सरकार ने गन्ना किसानों का पूरा भुगतान नहीं किया है। आज जब गन्ना किसानों का लागत राशि पहले के मुकाबले दोगुना बढ़ गयी है, उसका पिछला बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। किसान कर्ज लेकर खेती करने के लिए विवश हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा में कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी तथा किसानों की समस्या को भी दूर करने का काम करेगी।

काम की खबर : दिसंबर में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, समय से निपटाएं अपने काम

बस से दिल्ली-हल्द्वानी के बीच सफर करने वाले अब रास्तें में नहीं उतर सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *