HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: सड़क मार्गों पर हुए अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

बागेश्वर: सड़क मार्गों पर हुए अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

👉 सड़क सुरक्षा के नियमों का हर हाल में पालन करवाया जाए
👉 डीएम अनुराधा ने ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सोमवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए सड़क महकमे के अधिकारियों को सड़क मार्गों के अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को वाहनों के ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए नियमित छापेमारी करने के साथ ही रात्रिकालीन चेकिंग अभियान को बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा नशे व वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों के खिलाफ भी त्वरित कार्रवाई की जाय।

डीएम ने एआरटीओ व पुलिस को रात्रि गश्त भी बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी सड़कों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश देते हुए कहा जिन सड़क मार्गों में यातायात का अधिक दबाव रहता है, उनका प्राथमिकता के आधार पर सेफ्टी ऑडिट रिर्पोट तय समय के अंतर्गत कर लिया जाए। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही से बचें। उन्होंने सड़क महकमों को डिवीजन वार संवेदनशील स्थलों का चिन्हिकरण करते हुए उनमें क्या-क्या सुरक्षात्मक कार्य किए जाने है, सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षात्मक कार्यो के लिए धन की कमी है, तो तुरंत इसकी मांग की जाय। बीआरओ को क्षतिग्रस्त पुलों के प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए विगत बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर दिए गए निर्देशों पर हुई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारियों से प्राप्त की। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई विजय कृष्ण, जल संस्थान सीएस देवड़ी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी हरीश रावल, सहित सड़क महकमे के अभियंता व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

News Hub