अल्मोड़ा न्यूज: अपराधों पर लगे लगाम और देयकों की हो वसूली—डीएम, कानून व्यवस्था की बैठक में निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजनपद में अपराधो पर लगाम लगाने को ठोस कदम उठाए जाएं और विविध लंबित देयकों की वसूली में तेजी लायी जाए। ऐसे निर्देश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद में अपराधो पर लगाम लगाने को ठोस कदम उठाए जाएं और विविध लंबित देयकों की वसूली में तेजी लायी जाए। ऐसे निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दिए। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय में कानून व्यवस्था की मासिक बैठक आहूत कर ऐसे निर्देश सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ अमीनों द्वारा देयकों की वसूली में शिथिलता बरती जा रही है और जल्द उनके द्वारा इसमें आशातीत प्रगति नहीं लाई गई, तो उनका वेतन रोकने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाते हुए प्रगति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए 15 दिन में तहसील स्तर पर समीक्षा बैठक करें।​ जिलाधिकारी ने 143 के मामलों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि जनपद में राशन कार्डों के आनलाइन कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाए। इसके लिये उप जिलाधिकारी अपने-अपने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे रोस्टर के अनुसार खाद्य पदार्थों की चेकिंग करें। साथ ही सैम्पलों की रिर्पोट समय से मंगवाना सुनिश्चित करें। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में अवैध शराब की तस्करी की शिकायत मिलते ही टीम बनाकर औचक छापा मारा जाए और शराब पर प्रिन्ट रेट से अधिक धनराशि लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाए। डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका, परिवहन, आबकारी, सैल टैक्स एवं वन को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उपजिलाधिकारियों से अपने क्षेत्रान्तर्गत लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक कर वन भूमि हस्तान्तरण के मामलो में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मजिस्ट्रेटी जाॅच के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण समय पर करने, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश पुलिस व राजस्व विभाग को दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पाण्डे, उप जिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, राहुल शाह, राजकुमार पाण्डे, मोनिका, गौरव पाण्डे, शिप्रा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक वीर सिंह, आरटीओ शैलेष तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एपी पुरोहित, तहसीलदार संजय कुमार, मनीषा मारकाना, निशा रानी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह मेर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *