Bageshwar News: सड़कों को गड्ढामुक्त करने के निर्देश, इस माह के अंत तक की समयसीमा बांधी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी विनीत कुमार ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई व एनएच अफसरों को निर्देश दिए कि इस महीने के अंत तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करें।…


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने लोनिवि, पीएमजीएसवाई व एनएच अफसरों को निर्देश दिए कि इस महीने के अंत तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करें। सभी अधिकारी अपनी-अपनी सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरहवाही सहन नहीं की जाएगी। धन की कमी है तो इसके लिए समय से मांग कर लें।

यह निर्देश उन्होंने मंगलवार को कलक्ट्रेट में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए। सभी अधिशासी अभियंता ऐसे सड़कों का निरीक्षण करें जिन सड़कों पर सुरक्षा के लिहाज से कारगर उपाय नहीं हैं, तथा ऐसे स्थानों को चिह्नित कर उन्हें मानकों के अनुसार तत्काल ठीक करें। जिन दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में साइन बोर्ड लगाए जाने हैं, उनमें तत्काल यह बोर्ड लगाएं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, उपजिलाधिकारी और पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाएं। जिलाधिकारी ने अवैध निर्माण का चिह्नीकरण न करने पर गहरी नाराजगी जताई। अधिकारियों को सड़क किनारे अवैध निर्माण को चिह्नीकरण के लिए संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सख्त लहजे में कहा कि यदि संबंधित अधिकारियों द्वारा कोर्इ ठोस कार्रवाई नहीं की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ओवरस्पीड, ओवर लोड, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि परिवहन विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में जनपद में पांच दुर्घटनाएं हुर्इ है, जिनमें तीन व्यक्तियों की मृत्यु हुर्इ है तथा दो व्यक्ति घायल हुए है, दुर्घटना का कारण तेज तफ्तार एवं लापरवाही से वाहन चलाना है।

उन्होंने कहा कि अब तक कुल 7056 चालान किए गए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, गरुड़ राजकुमार पांडे, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, ईई लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाई अनिल चौधरी, ईओ नगर पालिका राजदेव जायसी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनएस टोलिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *