अल्मोड़ा: सड़कों से अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग्स हटाने के निर्देश

— शहर में जीर्ण—क्षीण कूड़ेदान व शौचालय हटेंगे— पुलिस को दें सीसीटीवी विहीन मेडिकल स्टोरों की सूची सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व…


— शहर में जीर्ण—क्षीण कूड़ेदान व शौचालय हटेंगे
— पुलिस को दें सीसीटीवी विहीन मेडिकल स्टोरों की सूची

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण व अवैध होर्डिंग्स को चिह्नित करते हुए उन्हें तत्काल हटाया जाए। उन्होंने नगर पालिका को निर्देश दिये कि शहर में जीर्ण-क्षीर्ण कूडे़दानों व शौचालयों को हटाने की कार्रवाई शुरू की जाए।

जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गत मंगलवार को नवीन कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। जिसमें उक्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी इस बैठक में पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यवाही की जानकारी ली। जिस पर लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में ब्लाक स्पॉट के लिये चिन्हित स्थानों में सुधार कर लिया है। डीएम ने उन सड़कों पर दुर्घटना रोकने के लिए उचित समाधान निकालने के निर्देश दिए, जिन सड़कों में लम्बे समय तक कार्य किया जाना है। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सड़कों के पैच कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों की सेफ्टी ऑडिट रिर्पाेट तय समय के भीतर तैयार करने के भी निर्देश दिए। इसमें लापरवाही से बचने की हिदायत भी दी। डीएम ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान किया जाए, इसमें कोई रियायत नहीं बरती जाए।
पुलिस को दें सीसीटीवी विहीन मेडिकल स्टोरों की सूची

समीक्षा बैठक के बाद डीएम वंदना की अध्यक्षता में एंटी ड्रग्स कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि सभी स्कूलो में एंटी ड्रग्स कमेटी का गठन कर लिया जाय और सभी स्कूलों में तम्बाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जिन मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, उनकी सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को भी निर्देश दिये कि उनके क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब, ड्रग्स व अवैध भांग की खेती के मामले प्रकाश में आने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में एसएसपी प्रदीप कुमार राय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि केसी आर्य, सीएमओ डा. आरसी पंत, सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुरूदेव सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *