अल्मोड़ा ब्रेकिंग : जनपद में कोरोना का संकट जारी, इंटर कालेज का छात्र मिला कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय 30 नवंबर तक बंद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाकोरोना काल में वैक्सीन आने से ही पूर्व विद्यालय खोलने के नतीजे पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। आज एक बार फिर…


सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना काल में वैक्सीन आने से ही पूर्व विद्यालय खोलने के नतीजे पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहे हैं। आज एक बार फिर क्षेत्र के इंटर कालेज में एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद विद्यालय 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। वहीं अल्मोड़ा में आज 9 कोरोना पॉजिटिव केस आये हैं।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कॉलेज धौलछीना में एक छात्र के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से विद्यालय में हड़कंप मच गया। एहतियातन विद्यालय को 30 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। शनिवार को स्वास्थ विभाग की टीम ने विद्यालय के 63 छात्रों का सैंपल लिया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में हाई स्कूल का एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया। आनन-फानन में विद्यालय बंद कराया गया तथा सभी छात्रों को घर भेज दिया गया। राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय धौलछीना के डॉक्टर संजीव शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छात्र के गांव जाकर परिवार के सभी लोगों का सैंपल ले लिया है। छात्र को होम आइसोलेट किया गया है तथा जरूरी दवाएं घर पर ही दे दी गई है। उन्होंने बताया कि छात्र तथा उसके परिजनों में किसी प्रकार के सिम्टम्स नहीं दिखाई दे रहे हैं। डॉ शुक्ला ने स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण से बढ़ते खतरों के प्रति सावधान रहने को कहा है। वहीं आज जनपद में मिले कोरोना संक्रमितों में भैंसियछाना ब्लॉक से 04, ताड़ीखेत 03 तथा धौलादेवी व नगर क्षेत्र से एक—एक केस आये हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2315 पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *