अल्मोड़ा : एसएसपी के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह का शानदार आगाज, आमजन को किया जागरूक

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आज से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह (22 जून से 28 जून, 2020 तक) की शुरुआत की गयी।…


अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा आज से अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह (22 जून से 28 जून, 2020 तक) की शुरुआत की गयी। ड्रग्स के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का मुख्य उद्देश्य इसके दुष्परिणामों से जनता को जागरूक करना तथा इसकी अवैध तस्करी और इससे जुड़े खतरों के बारे में लोगों को अवगत कराना है। इस दौरान सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने— अपने क्षेत्रान्तर्गत पीए सिस्टम के माध्यम से ड्रग्स जागरूकता संदेश प्रचारित करें। मेडिकल स्टोर वालों के साथ बातचीत कर प्रतिबंधित दवाओं को न बेचने, जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे आपरेशन नया सवेरा में आमजन के सहयोग हेतु अपील की गई। थाना स्तर पर स्कूली बच्चों के मध्य Compaign against Drugs शीर्षक के अंतर्गत ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूकता फैलाई गई। थाना क्षेत्रान्तर्गत निवास कर रहे ऐसे लोग जो नशे के आदी हैं, उनकी काउंसलिंग करा कर नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जायेगा। पुलिस ने अपील करी कि यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की सूचना या अन्य प्रकार से सहयोग करना चाहे तो वर्तमान में चल रहे कोविड—19 महामारी के चलते अपने घर पर ही रहते हुए संबंधित थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर या कंट्रोल रूम के नम्बर 0596223280, 9411112981, 9410322790 में दे सकते हैं। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा। इसी क्रम में आज ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस पर थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक काण्डपाल एवं चौकी प्रभारी मासी सुनील धानिक द्वारा मासी बाजार में पीए सिस्टम के माध्यम से ड्रग्स जागरूकता संदेश प्रेषित कर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में अवगत कराया गया तथा आमजन से नशे के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में हिस्सेदारी व सहयोग हेतु अपील की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *