Almora News : पुलिस लाइन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, मनमोहक प्रस्तुतियों ने मोह लिया मन, नारी स्वस्थ – देश सशक्त की थीम पर योग शिविर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा पुलिस लाइन अल्मोड़ा में अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे—मुन्ने बच्चों ने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर नन्हे—मुन्ने बच्चों ने तमाम मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। साथ ही पूर्व में हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। प्रेरणात्मक वीडियो प्रतियोगिता में गायत्री जोशी प्रथम, मीरा उपाध्याय द्वितीय तथा सपना बुढ़लाकोटी एवं ज्योतिका पन्त तृतीय रही। इससे पूर्व प्रात: काल योग शिविर का आयोजन भी हुआ, जिसका शुभारम्भ एसएसपी पंकज भट्ट की धर्मपत्नी हेमा बिष्ट ने किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एशोसिएसन की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट का महिला थानाध्यक्षा श्वेता नेगी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर “दैणा होया खोलि का गणेशा हो” मंलग गीत व ए मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हो हमारे करम से किया गया। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नारी एक-रूप विषय पर वीडियो बनाओ (कविता, गीत, नाट्य आदि) प्रतियोगिताओं कुमाउनी व हिन्दी में ऑन-लाईन किया गया था। जिसमें विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत कर नारी शक्ति को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस परिवार के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कुमाउनी, गढवाली, हिन्दी, योगा डान्स के साथ-साथ, महिलायें अत्याचार न सहें आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। 1090 एवं 112 पर काॅल करें नाट्य का भी शानदार मंचन किया गया। प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रेरणात्मक वीडियो भेजी गई जिसमें कई प्रतिभागियों द्वारा स्वरचित कविता के माध्यम से “नारी एक-रूप अनेक” को दर्शाया गया।
जिसे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक, इन्टाग्राम, ट्वीटर पर अपलोड किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंण्डल में प्रो० श्रीमती ईला साह विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डॉ० श्रीमती कुसुमलता, डॉ० पुष्पा वर्मा सहायक प्रो० एस० एस० जे० विश्व विद्यालय अल्मोड़ा रहीं।

प्रतियोगिता में गायत्री जोशी प्रथम, श्रीमती मीरा उपाध्याय द्वितीय तथा श्रीमती सपना बुढ़लाकोटी एवं कु. ज्योतिका पन्त द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट व हेमा बिष्ट द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को भी मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया गया। बाहरी राज्यों व जनपदों के प्रतिभागियों को ऑनलाइन मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रेषित किये गए हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा पुलिस द्वारा यह वीडियो बनाओ प्रतियोगिता 24 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित की गयी थी, जिसमें 114 प्रतिभागीयों द्वारा बनाये 95 शानदार वीडियो सम्म्लित हुए। जिनमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी, कोलकात्ता, दिल्ली आदि प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसएसपी ने अपने संबोधन में कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता। यह हमारी भारतीय वैदिक संस्कृति की मूल अवधारणा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही UPWWA की जिलाध्यक्ष हेमा बिष्ट ने कहा कि अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा व अर्चना की जाती रही है, महिला समाज की मार्ग दर्शक के साथ ही प्रेरणा का श्रोत भी है। कार्यक्रम का संचालन सरिता पाठक द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा जीतेन्द्र सिंह पाठक, प्रभारी एसओजी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, निरीक्षक अरूण कुमार, उनि दामोदर कापड़ी, उनि नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष महिला थाना सुश्री श्वेता नेगी, प्रधान लिपिक पुष्पा भट्ट, पीआरओ हेमा ऐठानी, कानि गार्गी, रेखा आदि उपस्थित रहे।  

इससे पूर्व प्रात:काल में एसएसपी पंकज भट्ट की धर्मपत्नी व उत्तराखंड पुलिस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष हेमा बिष्ट द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। महिला थानाध्यक्ष श्वेता नेगी द्वारा हेमा बिष्ट का बैच अलंकृत कर स्वागत किया गया। योग निलयम योग एवं वैदिक शोध संस्थान से आए प्रशिक्षक विमला शाही, नमिता भट्ट, खजान जोशी, कृष्णा बिष्ट को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। हेमा बिष्ट ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि योग न केवल तन-मन स्वस्थ रहता है अपितु योग से कठिन परिश्रम की प्रेरणा मिलती है, इसलिए योग को अपनी दिनचर्या में आवश्यक रूप से शामिल करें। प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवम कार्मिकों को योग, प्राणायाम, ध्यान आदि का प्रशिक्षण देते हुए शरीर को फिट रखने के टिप्स दिए गए। योगनिलियम के मुख्य प्रशिक्षक विमला शाही द्वारा ताड़ासन, चक्रासन, भुजंगासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, नाड़ी शोधन के बारे में बताया गया। योग प्रशिक्षक नमिता भट्ट के द्वारा मानसिक तनाव दूर करने के लिए सूर्यभेदी, भस्त्रिका, कपालभाति, भ्रामरी प्राणायाम व योगनिद्रा का अभ्यास कराया गया। यह शिविर में महिला पुलिस व पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वस्थ रखने में मददगार सिद्ध होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *