HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज़ : ऊधम सिंह नगर जिले में इंटरनेट सेवा बंद, डीएम...

ब्रेकिंग न्यूज़ : ऊधम सिंह नगर जिले में इंटरनेट सेवा बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद में अपरिहार्य कारणों से कानून व्यवस्था और शान्ति व्यवस्था बनाये रखे जाने के मद्देनज़र 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा को बंद करने के आदेश जारी कर दिये हैं। जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए एक पत्र लिखा है।

ब्रेकिंग अपडेट : यूएस नगर में सुचारू रहेगी इंटरनेट सेवा, डीएम पंत ने आदेश लिया वापस

आपको बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में आज सुबह प्रतिबंधित गौवंशी पशुओं के शव मिले, जिसके बाद भाजपा सहित हिंदु संगठनों के लोग भड़क उठे, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया और इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया। News WhatsApp Group Join Click Now

हालांकि प्रशासन सतर्क हो गया है और जिले में किसी भी तरह की अफवाह और माहौल खराब ना हो, इसके लिए जिला अधिकारी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा है।

उत्तराखंड में कोरोना चिंताजनक : आज 5 मरीजों की मौत, 1292 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

एसएसपी ने की अपील
इधर घटना पर एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, रुद्रपुर में आज हुई घटना के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना का यथाशीघ्र खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कृपया इस प्रकरण में कोई अफवाह आदि न फैलाएं जिससे शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो। आप सभी से अनुरोध है कि जनपद में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है तथा कोविड के कारण भी समूह में इकट्ठा न हो, पुलिस पर विश्वास रखें। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा ईमानदारी एवं निष्पक्ष होकर इसका पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी की जा रही है। कृपया पुलिस का सहयोग करें। नीचे देखें आदेश

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

Almora Breaking: बस गिरी और बड़ा हादसा टला, डेढ़ दर्जन यात्रियों को मामूली चोटें


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments