ब्रेकिंग अपडेट : यूएस नगर में सुचारू रहेगी इंटरनेट सेवा, डीएम पंत ने आदेश लिया वापस

रुद्रपुर। सोमवार सुबह शहर में गौवंशी पशुओं के शव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय…

रुद्रपुर। सोमवार सुबह शहर में गौवंशी पशुओं के शव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित करने का निर्णय लिया था, जिसके बाद जिला अधिकारी युगल किशोर पंत ने आदेश भी जारी कर दिए थे। हालांकि अब इस आदेश को हालात के सामान्य होने के बाद वापस ले लिया गया है। जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं सामान्य रूप से सुचारू रहेगी।

देर शाम प्रशासन के अधिकारियों की समीक्षा के दौरान स्थिति सामान्य होने के चलते अपने आदेश को वापिस ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब स्थिति सामान्य होने के चलते इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है। वहीं आगे की स्थिति को देखते हुए प्रशासन अगला कदम उठाएगा। News WhatsApp Group Join Click Now

बड़ी खबर : केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव

आपको बता दें कि, उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में सोमवार आज सुबह गौवंशी पशुओं के शव मिले थे, जिसके बाद भाजपा सहित हिंदु संगठनों के लोग भड़क उठे, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया और इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया। जिसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है और जिले में किसी भी तरह की अफवाह और माहौल खराब ना हो, इसके लिए जिला अधिकारी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को ऊधम सिंह नगर जिले में 24 घंटे तक इंटरनेट सेवाओं को बाधित करने के लिए पत्र लिखा था।

हालांकि अब स्थिति सामान्य है, जिसके बाद इस आदेश को वापस ले लिया गया है। जिसके बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं सामान्य रूप से सुचारू रहेंगी।

इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने वीडियो पर दिखाई दे रहे लोगों की खोज शुरू कर दी है वहीं इस घटना के जरिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन डीआईजी ने दिया है।

उत्तराखंड : UKPSC ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़े पूरी खबर

पूर्व में जारी हुआ आदेश

पूर्व में प्रकाशित खबर

ब्रेकिंग न्यूज़ : ऊधम सिंह नगर जिले में इंटरनेट सेवा बंद, डीएम ने जारी किए आदेश

उत्तराखंड में कोरोना चिंताजनक : आज 5 मरीजों की मौत, 1292 नए केस – जानें अपने जिले का हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *