नालागढ़ न्यूज : रिश्वतखोरी के आरोपों से घिरे पंजैहरा के नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच शुरू

नालागढ़ ।हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नालागढ़ की तहसील पन्जेरा के नायब तहसीलदार पर बीते दिनों लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए…

नालागढ़ ।हिमाचल प्रदेश के उपमंडल नालागढ़ की तहसील पन्जेरा के नायब तहसीलदार पर बीते दिनों लोगों द्वारा रिश्वत लेकर काम करने के गंभीर आरोप लगाए थे और एसडीएम के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को एक लिखित शिकायत देकर नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। एसडीएम नालागढ़ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच बिठा दी थी, जिसको लेकर अब विभाग द्वारा जांच की जा रही है और संबंधित लोगों के बयान भी लिखे जा रहे हैं। सोमवार को फिर लोगों के बयान लिखे जाएंगे और विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच करेगी।
आपको बता दें कि विवाह की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों के बयान लिखें और जिन लोगों द्वारा एसडीम नालागढ़ के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को शिकायत की गई थी उन लोगों के बयान लिखे गए इसी के चलते मीडिया की टीम भी मौके पर पहुंची थीं और मीडिया को भी जानकारी देते हुए शिकार हुए लोगों ने कहा कि नायब तहसीलदार पहले तो काम के लिए टालमटोल कर देते हैं और फिर उनके दस्तावेजों में कमी निकालते हैं। जब लोग हताश हो जाते हैं तब जाकर अपने कर्मचारियों के माध्यम से काम करने के बदले पैसों की डिमांड करते हैं।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb


परेशान लोगों ने उन्हें 10,000, 15,000 और 20,000 और इससे भी ज्यादा रिश्वत देकर अपने काम करवाने पड़ते हैं। परेशान लोगों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी और कहा था कि तत्काल नायब तहसीलदार की यहां से बदली की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *