HomeNationalIPL 2023 : धीमी ओवर गति के लिए कप्तान पर 12 लाख...

IPL 2023 : धीमी ओवर गति के लिए कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना

IPL 2023 | लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर सोमवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 के 15वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिये जुर्माना लगाया गया है।”

विज्ञप्ति में कहा गया, “चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह इस सीजन में न्यूनतम ओवर-रेट से संबंधित टीम का पहला अपराध है, कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

सुपरजायंट्स ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी पर एक विकेट की जीत दर्ज की। सुपरजायंट्स के 11वें नंबर के बल्लेबाज आवेश खान ने उत्साह में जीत का जश्न मनाते हुए अपना हेलमेट ज़मीन पर दे मारा, जिसके लिये मैच रेफरी ने उन्हें भी फटकार लगायी। आवेश के ऊपर हालांकि कोई आर्थिक जुर्माना नहीं लगाया गया।

“लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिये फटकार लगाई गयी है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के स्तर-1 के अपराध 2.2 और सजा को स्वीकार किया।” आचार संहिता के स्तर-1 के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है।

महिलाओं के हक के लिए सड़कों पर दौड़ रही बेटी अंजू


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments