नई दिल्ली। देश में लॉक डाउन 31 मई तक बढ़ाने के प्रबल आसार दिख रहे हैं। अभी केंद्र सरकार ने इस मामले में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है और इस बार नरेंद्र मोदी टीवी पर भी नहीं आने वाले। यह उम्मीद जताई जा रही है कि थोड़ी देर में गृह मंत्रालय से एडवाइजरी जारी की जाएगी। जिसमें लॉक डाउन के रंग रूप का खाका खींचा जाएगा। विदित रहे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस बार लाक डाउन 4 का रंग रूप बदला हुआ होगा।