रानीखेत: जैक्स एलेवन ने जीती जय श्री राम टूर्नामेन्ट क्रिकेट प्रतियोगिता की फाइनल ट्राफी

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत रानीखेत के इतिहासिक नृसिंह स्टेडियम में जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट की 2021 की ट्राफी जैक्स एलेवन के नाम रही। इससू पूर्व…

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत

रानीखेत के इतिहासिक नृसिंह स्टेडियम में जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट की 2021 की ट्राफी जैक्स एलेवन के नाम रही। इससू पूर्व रोमांचकारी प्रतियोगिता में फाइनल में जैक्स एलेवन व कारचुली टीम पहुंची और टॉस कारचुली इलेवन ने जीतने के बावजूद पहले बेटिंग के लिए जैक्स एलेवन की टीम को आमंत्रित किया।
विशेष आमंत्रित अतिथियों संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पाण्डे, कैण्ट छावनी के अधिशासी अधिकारी अभिषेक आजाद, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व क्षेत्र पंचायत नवीन सिंह कुवारबी ने फाइनल मैच का शुभारम्भ किया। जैक्स एलेवन ने 9 विकिट पर 20 ओवर के खेल में 161 रन बनाये, जबकि कारचुली वॉरियर्स 20 ओवर की 1 गेंद छोड़ कर 142 रन बना पाई और 19 रनों से पराजित हुई। दर्शकों की भारी भीड़ से रानीखेत का इतिहासिक नर सिंह ग्राउंड खचा खच भरा रहा। ग्राउंड प्रदान करने के लिए सेना का तमाम नागरिकों ने विशेष रूप से आभार जताया। मैन मैन आफ द सीरीज चन्दन बिष्ट, मैन आफ द मैच पवन, बेस्ट बेट्स मैन विक्रम तथा बेस्ट कीपरिंग का खिताब अभिमन्यु को मिला। बेस्ट अम्पायर में कुंदन रहे। निर्णायकों की भूमिका में सौरभ बिष्ट, सोनू बिष्ट थे। स्कोरर नितिन डैनी रहे। खेल की मुख्य कमेंटरी दीवान सिंह अधिकारी ने की। फाइनल खेल के मुख्य अतिथि अभिषेक आजाद व नवीन सिंह कुवारबी ने संयुक्त रूप से विजेता टीम को 25 हजार तथा उपविजेता टीम को 15 हजार व ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया। जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेन्ट के मुख्य आयोजक किशन जलाल ने अथितियों, खेल प्रेमियों तथा टीमों का आभार जताया। उल्लेखनीय रहा कि अथितियों में शामिल सुरेश कुवारबी ने 3 छक्के पर इनाम रखा जो 2500 रूपये रोहित ने हासिल किये। जबकि अन्य 3 छक्कों पर मनीष कुवारबी ने भी इनाम रखे। खेल मेहमानों में समाजिक कायकर्ता नवीन कुवारबी के साथ महेश नेगी, शनि अधिकारी, राजू भाई, रोहित नेगी, राजेंद्र अधिकारी, कुंदन नेगी, कैलाश रौतेला, हरीश महरा, दीवान सिंह, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिभुवन फ़र्त्याल, सौरभ बिष्ट, पूरन रावत, रोशन अधिकारी, मनोज जोशी, गुड्डू जलाल, कमलेश रावत, विनोद जोशी आदि ने टूर्नामेन्ट को सफल बनाने में खास सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *