जनता दरबार : साहब ! हल्द्वानी में भू—माफिया सक्रिय, आवारा पशुओं का भी आतंक

⏩ अपर जिलाधिकारी के जनता दरबार में करीब दर्जन भर शिकायतें दर्ज सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी बुधवार को यहां लगे जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख…

अपर जिलाधिकारी के जनता दरबार में करीब दर्जन भर शिकायतें दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

बुधवार को यहां लगे जनता दरबार में फरियादियों द्वारा प्रमुख रूप से सड़क, पानी, शिक्षा, प्रमाण-पत्र, आर्थिक सहायता, अतिक्रमण आदि से सम्बन्धित समस्यायें रखीं। इस मौके पर 11 शिकायतें दर्ज हुई। अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया।

अवशेष समस्याओं को अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सुनवाई मे पंजीकृत समस्याओं को समयावधि में निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही से आवेदनकर्ता को भी अवगत करायें। उन्होंने कहा कि समस्याओं की निस्तारण की मानिटरिंग भी की जायेगी।

इन समस्याओं पर लिया त्वरित निर्णय —

➡️ नवाबी रोड निवासी उद्योग शुक्ला ने अपने प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि पनचक्की चैराहे से मुखानी चैराहे तक घूम रहे आवारा पशुओं के द्वारा बच्चो एवं महिलाओं को क्षति पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाने की मांग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को शीघ्र कार्यवाही कर समाधान करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई शिविर में जल संस्थान, जलनिगम, लोनिवि, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

➡️ गुरू तेगबहादुर तिकोनिया निवासी हरजोध सिंह ने कहा कि हल्द्वानी शहर में गैस पाईप लाइन घर-घर बिछाई जा रही है, लेकिन काफी समय बाद भी सड़क रिपेयरिंग का कार्य नहीं हुआ है। उन्होंने सड़क मरम्मत कार्य शीघ्र कराने की मांग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को शीघ्र सड़क मरम्मत कराने के निर्देश दिये।

➡️ आदर्श नगर गली नंबर 6 निवासी जितेन्द्र रौतेला ने अपने प्रार्थना पत्र के द्वारा अवगत कराया कि हल्द्वानी शहर के बीचों बीच बह रहे रकसिया नाले के दोनों छोर मे अतिक्रमण कर भू—माफियाओं द्वारा बहुमंजिली इमारतों का निर्माण कर उन्हें बेचा जा रहा है। उन्होंने इस अतिक्रमण को हटाने की मांग की। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *