श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका

IND vs SL| भारतीय टीम 10 जनवरी (मंगलवार) से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनड सीरीज खेलने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले…

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को झटका

IND vs SL| भारतीय टीम 10 जनवरी (मंगलवार) से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनड सीरीज खेलने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही टीम को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रूप में बड़ा झटका मिला है। दरअसल, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वे फिटनेस से जुड़ी परेशानी के चलते होम सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए गुवाहटी पहुंच चुकी है, लेकिन बुमराह टीम के साथ नहीं गए हैं।

BCCI ने बयान जारी कर कहा है कि पूरी तरह फिट होने के लिए बुमराह को थोड़े और समय की जरूरत है। उन्हें एहतियातन बाहर किया गया है। सेलेक्शन कमेटी ने बुमराह की जगह किसी भी नाम का ऐलान नहीं किया है।

6 दिन पहले 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया में वापसी की थी। वो पिछले साल अगस्त-सितंबर में साउथ अफ्रीका सीरीज से ठीक पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण उन्हें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप छोड़ना पड़ा था। गौरतलब है कि भारतीय टीम को इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप जैसे अहम आईसीसी टूर्नामेंट्स खेलने हैं। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें लेकर किसी भी तरह की रिस्क नहीं लेना चाहेगी।

श्रीलंका के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरन मलिक और अर्शदीप सिंह।

नैनीताल : आईजी कुमाऊं ने किया एक उपनिरीक्षक को सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *