लालकुआं ब्रेकिंग : हल्दूचौड़ में एनएच पर अतिक्रमण कर बैठे व्यवसायियों की दुकानों पर चली जेसीबी, लंबी कवायद के बाद मिला दो दिन का समय

लालकुआं। लालकुआं के हल्दूचौड़ में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत भूमि से कब्जा न हटाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदूगी में अतिक्रमण…

लालकुआं। लालकुआं के हल्दूचौड़ में नेशनल हाईवे चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत भूमि से कब्जा न हटाने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदूगी में अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई गई। दुकानदारों ने इसके विरोध की कोशिश की, लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने दुकानदारों की एक नहीं चली। अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में दुकानों और प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करा दिया। आनन फानन में दुकानदारों को अपना सामान निकालकर भागना पड़ा ।

यहां हल्दूचौड़ में नेशनल हाइवे प्राधिकरण मार्ग चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहीत भूमि का दुकानदारों व प्रतिष्ठान स्वामियों को एक साल पहले ही मुआवजा दे चुका है। मुआवजा देने के बाद हाईवे प्राधिकरण दुकानदारों को दुकान व प्रतिष्ठान खाली करने के लिए दो बार नोटिस जारी कर चुका है। लेकिन दुकानदार हाईवे प्राधिकारण के नोटिस को दरकिनार करते चले आ रहे थे। वहीं प्राधिकरण ने 15 दिसंबर तक दुकान खाली करने का अंतिम समय दिया था, बावजूद इसके दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।

आज तहसीलदार नितेश डागंर ने पुलिस बल की मौजूदगी में नेशनल हाईवे पर बनी दुकानों व प्रतिष्ठानों पर जेसीबी चलवा दी। कई दुकानों के सामान को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान दुकानदारों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस मौजूदगी के चलते दुकानदारों की जुबान नहीं खुली।

प्रशासन ने दो दर्जन से ज्यादा दुकानों को आनन फानन में ध्वस्त कर नेशनल नेशनल हाईवे कब्जे कि तैयारी कर रहा है। इधर अतिक्रमण हटने की जानकारी मिलने पर लालकुआं के विधायक नवीन दुम्का के बेटे व पूव्र प्रधान मुकेश दुम्का भी मौके पर पहुंच गए हैं। वे प्रशासन से तीन दिन दिए जाने की मांग कर रहे हैं। काफी गहमागहमी के बाद अंतत: प्रशासन ने दुम्का की बात मानते हुए दुकानदारों को कब्जे हटाने के लिए दो दिन का समय दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *