नालागढ। रामशहर के एक गांव के रहने वाले लोक निर्माण विभाग के जेई की कोरोना के कारण मौत हो गई है। आईजीएमसी शिमला में उन्होंने अब से कुछ देर पहले अंतिम सांस ली। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही पाजिटिव आई थी। उनकी उम्र 52 वर्ष बताई गई है।

हिमाचल की खबरें मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
वे हल्का बुखार होने पर अपने घर पर आइसोलेट थे। बाद में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें बद्दी के ईएसआई अस्पताल काठा में ले जाया गया जहां ज्यादा तबीयत खराब होने पर उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया। यहां उन्होंने आज साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली। अब उनका अंतिम संस्कार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में किया जाएगा। वे इन दिनों सोलन में अपनी सेवाएं दे रहे थे।