बागेश्वर ब्रेकिंग: तड़के नाग कन्याल में चाचा के घर में की चोरी, दोपहर को पकड़ा गया नालायक भतीजा

बागेश्वर। नागकन्याल पंचायत के ससोला गांव में बीडीसी सदस्य के भाई के घर से आज तड़के जेवरात चुराने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया…

बागेश्वर। नागकन्याल पंचायत के ससोला गांव में बीडीसी सदस्य के भाई के घर से आज तड़के जेवरात चुराने वाले चोर को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके पास से एक लाख 90 हजार मूल्य के चुराए गए जेवरात भी बरामद हो गए हैं। पुलिस ने चोरी के कुछ ही घंटों में इस चोरी का खुलासा करके जनता की सराहना बटोरी है।चोरी करने वाला पीड़ित परिवार के रिश्ते का भतीजा ही है।

इसी कमरे से चोरी हुआ बक्सा


बागेश्वर न्यूज : सावधान बागेश्वर वालों! मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन न किया तो होगा चालान, सीएम दे गए हैं इजाजत
हम आपको बता दें कि आज सुबह ही बीडीसी सदस्य दीप लाल कांडपाल के बड़े भाई के घर के एक कमरे में वह बक्सा गायब हो गया था, जिसमें उनकी पत्नी नीमा कांडपाल ने जेवरात रखे थे। बाद में खोजबीन करने पर बक्सा तो खेतों में पड़ा मिल गया थार लेकिन उसमें एक एक हजार रुपये और लगभग पांच तोले जेवरात गायब थे। दीप लाल कांडपाल ने घटना की जानकारी कांडा थाना पुलिस को दी।

बागेश्वर ब्रेकिंग : नाग कन्याल में महिला दूध दुहने गई तो बक्सा ले उड़े चोर, खेत में फेंका बक्सा व कपड़े,5 तोले सोने के जेवरात व एक हजार की नगदी गायब

टीम के साथ एसआई सुरभि राणा मौके पर पहुंची और चोरी के संबंध में पूछताछ करने के बाद अपने काम में जुट गईं। दरअसल पीड़ित परिवार ने गांव के ही एक युवक धवल कांडपाल पर चोरी का शक जताया था। पुलिस ने धवल के घर जाकर उससे पूछताछ करनी चाही तो वह घर पर नहीं मिला। इस पर पुलिस का संदेह और पुख्ता हो गया। बाद में पुलिस ने अपने मुखबिर एक्टिव कर दिए और खबर मिली कि धवल धपोली पेट्राल पंप के बाहर खड़ा है।
रामनगर ब्रेकिंग : अल्मोड़ा के मौलेखाल निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने रोक दी एक घंटे तक रामनगर की सांस, क्या हुआ पढ़िए खबर…
संभवत: वह यहां से निकलने के लिए किसी वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 नथ, 1 गले कि माला, 2 कान के झुमके,1 नाक की फूली आदि बरामद हो गए। बरामद जेवरात की कीमत लगभग एक लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
उसे गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में एसआई सुरभि राणा, पुलिस के जवान मदन सिंह,राजकुमार, कमल महरा, अशोक कुमार और जीवन पांडे आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *